जौनपुर/ मातृशक्तियों को समर्पित पवित्र पर्व नवरात्रि की सप्तमी तिथि की संध्या पर रोट्रैक्ट क्लब, जौनपुर द्वारा सांस्कृतिक मूल्यों को समाज में प्रचारित- प्रसारित करने एवं युवाओं को अपने सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने के उद्देश्य से डांडिया ऐंड म्यूजिकल नाइट का आयोजन रोडवेज बस स्टॉप स्थित होटल मिर्च मसाला में किया गया। रोट्रैक्ट क्लब के इस कार्यक्रम में देर रात्रि तक गरबा नृत्य एवं डांडिया के साथ थिरकते रहे लोग।
विशेषतः मातृशक्तियों को समर्पित इस आयोजन का शुभारंभ खझड़ी सम्राट सत्य प्रकाश मुन्ना, कलाविद रविकांत जायसवाल, इनरव्हील की पूर्व अध्यक्षा माला जायसवाल एवं अनित देवी द्वारा शक्ति की देवी मां दुर्गा के पूजन एवं दीपप्रज्जवलन के साथ किया गया और इसके पश्चात देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा।
कार्यक्रम में रोट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता, सचिव कुलदीप योगी, कोषाध्यक्ष अनन्या गुप्ता, समेत क्लब के पदाधिकारी पत्रकार राज सैनी, पत्रकार प्रमोद गुप्ता, अरसद खान, नवीन शेखर तथा सदस्य
रामू अग्रहरि, स्वेक्षा रानी, शशिकांत, कनिष्का मिश्रा, दिव्या पाल, साक्षी सिंह, रितिका गुप्ता, शिवानी निषाद, प्रतीक यादव, नेहा जायसवाल ने जहां अपने गीत-संगीत से लोगों का मनोरंजन किया वहीं अन्य कलाकार कीर्ति मिश्रा, इंदिका, अदिति प्रजापति, श्रद्धा श्रीवास्तव, श्रेया गुप्ता, मनोनीत निषाद, काजल समेत दर्जनो प्रतिभागियों ने नृत्य की विविध विधाओ कत्थक, तांडव, गरबा, डांडिया का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। निखिल कुमार ने अपने गायन एवं गिटार की प्रस्तुति से लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। नाल वादक अमरजीत "पप्पू" तथा ऑर्गन पे मोहित अग्रहरि ने संगत किया।
डांडिया कम्पटीशन में टीम अनन्या एवं टीम शिवानी संयुक्त रूप से विजयी घोषित किये गये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगीत के क्षेत्र की बड़ी हस्ती खझड़ी सम्राट "मुन्ना" ने रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर के अध्यक्ष कुँवर शेखर को ऐसे सांस्कृतिक आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सांस्कृतिक मूल्यो पर आधारित इस तरह के आयोजनों की अति आवश्यकता है क्योंकि ऐसे आयोजन हमें अपने सांस्कृतिक मूल्यो से परिचित कराते हैं। कलाविद रविकांत ने रोट्रैक्ट क्लब के द्वारा लगातार किये जा रहे सराहनीय कार्यों को तारीफ करते हुए अपनी शुभकामना दी।
रोट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष तथा तिलकधारी महाविद्यालय के प्राध्यापक कुँवर शेखर गुप्ता ने कहा कि उनका उद्देस्य युवाओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास कर उनके असीम ऊर्जा को समाज के निर्माण, सामाजिक सेवा एवं उन्हें उनके उद्देस्यों तक पहुंचाना ही उनका उद्देस्य है। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने सांस्कृतिक मूल्यों से परिचित कराना और इसे आगे कायम रखना ही इस कार्यक्रम के आयोजन का ध्येय है।
रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर के सचिव कुलदीप ने युवाओं को सामाजिक- सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ियों में हस्तांतरण का सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि युवाओं को ऐसे आयोजनो में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
रोट्रैक्ट क्लब युवा सोच व युवा जोश वाले ऐसे युवाओं का समूह है जो युवाओं को स्वयं के विकास, सामाज का विकास, वैयक्तिक विकास, शिक्षा के प्रति जागरुकता, पर्यावरण जागरुकता, रक्त दान, सांस्कृतिक मूल्यो के विकास जैसी अनेक सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में अपना पूरा योगदान प्रदान करता रहता है।
रोट्रैक्ट क्लब के सेवा कार्यो से प्रभावित होकर दो और सदस्य कनिष्का मिश्रा एवं पवन प्रजापति क्लब से जुड़े और क्लब द्वारा प्रदान किये जाने वाले जिम्मेदारियों के निर्वाहन की शपथ ली।
*कुँवर शेखर गुप्ता*
अध्यक्ष, रोट्रैक्ट क्लब, जौनपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें