एनसीसी 98 यूपी बटालियन जौनपुर की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 26 नवंबर 2022

एनसीसी 98 यूपी बटालियन जौनपुर की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन

जौनपुर  I तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नेशनल कैडेट कोर के लेफ्टिनेंट कर्नल मनजीत बुधवार  एवं प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं संयोजन में एनसीसी 98 यूपी बटालियन जौनपुर की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने कहा, कि रक्तदान एक ऐसी विधा है जो दूसरे व्यक्तियों को जीवन प्रदान करता है, रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। कर्नल मनजीत बुधवार ने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति का शरीर स्वस्थ रहता है, और सभी व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए। कैप्टन प्रोफेसर रजनीश सिंह ने कहा कि रक्तदान समाज में व्यक्ति के संबंधों में जीवनदाता प्रदान करने की एक पहेली है। जिसमें व्यक्ति को जीवन के साथ-साथ सामाजिक संबंध भी मजबूत होते हैं, और सहयोग की भावना उत्पन्न होती है। लेफ्टिनेंट डॉक्टर जीतेश सिंह ने कहा,कि रक्तदान शिविर में SD/SW  के कैडेट ने भाग लिया, तथा अन्य छात्रों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया गया ल डॉ. जितेश सिंह ने  कहा की रक्तदान स्वस्थ समाज के निर्माण में एक महत्वपूर्ण पहलू है। कार्यक्रम में अनुशासन मंडल के डॉ. हरिओम त्रिपाठी डॉ विपिन कुमार सिंह डॉक्टर डॉक्टर शैलेंद्र सिंह डॉ जयप्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad