जौनपुर: रोटरी क्लब ने डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 7 नवंबर 2022

जौनपुर: रोटरी क्लब ने डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया



जौनपुर। मानव सेवा के प्रति समर्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा इस समय जौनपुर में विकराल महामारी का रूप ले चुके डेंगू से बचाव के उपायों को प्रचारित करने तथा जन सामान्य द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के लिए एक सप्ताह तक चलने वाले वाहन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। श्री रजनीश राय, मुख्य राजस्व अधिकारी, जौनपुर ने  आज अनुपम कॉलोनी स्थित रोटरी पार्क से  डेंगू जागरूकता अभियान के लिए माइक से लैस ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहन से प्रचार सामग्री के साथ-साथ लोगों को डेंगू से बचाव के उपायों के लिए पंपलेट आदि का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी श्री रजनीश राय ने डेंगू से बचाव के प्रयास हेतु रोटरी क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि डेंगू से बचाव के लिए उपचार के साथ-साथ प्रत्येक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है, जिसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की सकारात्मक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा सरकारी तंत्र भी डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में मच्छरों से बचाव के लिए जरूरी प्रयास कर रहा है। 



इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष रोटेरियन अनिल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र, रविकांत जायसवाल, मनीष चन्द्रा, संजय जायसवाल, श्याम वर्मा, कार्यक्रम संयोजक रो आशीष गुप्ता, सचिव सी ए सुजीत अग्रहरि, रोट्रेक्ट कुंवर शेखर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad