जौनपुर : भागवत कथा में नंद के घर आनंद भयो जै कन्हैयालाल की झांकी श्रोताओं को लुभाया', जिलाधिकारी महोदय ने दीप प्रज्वलन किया - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

जौनपुर : भागवत कथा में नंद के घर आनंद भयो जै कन्हैयालाल की झांकी श्रोताओं को लुभाया', जिलाधिकारी महोदय ने दीप प्रज्वलन किया


जौनपुर संवाददाता। भागवत कथा वाचक डा. संजय कृष्ण सलिल जी महराज द्वारा ' नंद के घर आनंद भयो जै कन्हैयालाल की' यह दृश्य भक्त श्रोताओं के सामने वर्णन किया कथा सुनने आए लोगों को यह भाव विभोर कर दिया । गजेन्द्र मोछ वामन चरित्र, समुद्र मंथन, रामकथा, कृष्ण जन्म का भी दर्शन श्रोताओं व भक्तो को भा गया। भगवत कथा 17 से 23 नवम्वर शाम 4  से 7 बजे तक सदभावना  पुल के पास गोल्डपैलेस कीर्त कुंज ज्वेलर्स के बगल मे चल रही है। 
मुख्य अतिथि श्री मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया । 
भगवत कथा का प्रसारण संस्कार चैनल पर भी किया जा रहा है. यह कथा नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग  यह कथा नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग यह कथा नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोगार्थ की जा रही है। नारायण सेवा संस्थान उदयपुर भारत मे ही नही बल्कि सारे विश्व मे  दिव्यान्गो की सेवा के लिए जाना जाता है । संस्थान  दिव्यान्गो के लिए कृत्रिम अंग प्रदान करने, शल्य क्रिया, शिक्षा देना, निराश्रित को भोजन सामाग्री देना, विभिन्न प्रशिक्षण देना, दवाई व हेल्थ शिविर, सिलाई मशीन, कम्प्यूटर प्रशिक्षण मोबाइल रिपेयरिंग, सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करना, जरूरत मंदो की सहायता व सामाग्री वितरण जैसे पुनीत कार्यो से उन्हे समाज मे सम्मान दिलाना, आत्म निर्भर बनाने का प्रयास कर रहा है जिसका लाभ पाच लाख से अधिक लोगो ने उठाया। ऐसे कार्य मे सभी की मदद मिले संस्थान को दान भी देकर रसीद प्राप्त कर लेना चाहिए जिसका लाभ आयकर छूट मे भी मिलता है।
इस अवसर पर जितेन्द्र उपाध्याय (बार असोसिएशन के अध्यक्ष) संदीप वर्मा , नव दीप वर्मा , प्रबंधक राजीव सिंह , पूर्व प्रधानाचार्य, कार्यक्रम आयोजक नन्हे लाल वर्मा ,सनी वर्मा , प्रियम वर्मा, सहित कई गणमान्य , व्यवसायी जिला प्रशासन, शिक्षा जगत, समाजसेवी, व्यापारी ,धर्म प्रेमी बहुत सारे लोग उपस्थित हुए.  जिनको महराज जी के हाथो धार्मिक उपहार, गंथ, गले पट्टी व शाल देकर सम्मानित किया गया। आयोजक नन्हे लाल वर्मा ने सभी अतिथियो को व्यास मंच ले जाकर सम्मान दिलाकर विदा किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad