जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति जौनपुर के तत्वधान में डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल की जयंती मनाई गई - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 28 नवंबर 2022

जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति जौनपुर के तत्वधान में डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल की जयंती मनाई गई

जौनपुर I जायसवाल समाज सेवा समिति जौनपुर के तत्वधान में जायसवाल समाज के कुलभूषण महान इतिहासकार , शिक्षा शास्त्री, मुद्रा शास्त्री , बैरिस्टर, राष्ट्रवादी, डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल की जयंती सब्जी मंडी स्थित जायसवाल धर्मशाला में श्री दुलारे लाल जायसवाल मास्टर साहब, की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई , कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी,श्री पीयूष जायसवाल की उपस्थिति में,डॉक्टर जायसवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम पुष्पांजलि अर्पित कर की गई I 
डॉ जायसवाल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे, श्री दिनेश कुमार जायसवाल मियापुर  ने बताया कि डॉक्टर जायसवाल महान इतिहासकार शिक्षा शास्त्री मुद्रा शास्त्री एवं बैरिस्टर थे भारत सरकार ने उनके जन्मशती पर डाक टिकट जारी किया है समाजवादी नेता श्री श्रवण जायसवाल ने कहा कि डॉक्टर जायसवाल के व्यक्तित्व से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए, उन्होंने भारत सरकार से भारत रत्न देने की मांग किया, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री दुलारे लाल जायसवाल ने उनके जीवन चरित्र एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला,, श्री ज्ञान जी जायसवाल ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भजन प्रस्तुत किया,   जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि डॉक्टर जायसवाल 35 भाषाओं के ज्ञाता थे रॉयल सोसायटी आफ लंदन द्वारा द्वारा चीनी भाषा पर शोध के लिए उन्हें फेलोशिप प्रदान की, उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकों में हिंदू पालिटी, इंपीरियल हिस्ट्री ऑफ  इंडिया, डार्क एज इन इंडिया, हिस्ट्री ऑफ नेपाल , ह जब दिल पर व्याख्यान देने वालों में श्री राजेश जायसवाल गनापुर, श्री दया शंकर जायसवाल, अवकाश प्राप्त  शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक, श्री गोल्डी जायसवाल ,श्री विकास जायसवाल, संदीप जायसवाल उर्दू,  कोषाध्यक्ष श्री राधे रमण जायसवाल ,श्री  ओम प्रकाश गुप्ता सुदनीपुर श्री विजय सिंह जायसवाल पूर्वांचल विश्वविद्यालय, ने ने अपने विचार रखे।अन्य वक्ताओं में श्री प्रवीर जायसवाल, श्री रमेश जायसवाल ऑडिटर ,राजेश जायसवाल गनापुर  जिला अध्यक्ष  युवा, आशीष जायसवाल, नगर महामंत्री श्री कृष्ण गोपाल जायसवाल, ने अपने अपने विचार रखे इस अवसर पर श्री केदार जायसवाल, श्री दिनेश जायसवाल दीपू , श्री राजेश जायसवाल ओलांदगंज, सुग्रीव जायसवाल खसनपुर श्री सुभाष जायसवाल महाराजगंज, श्री राजकुमार जायसवाल, नखास,कार्तिक जायसवाल उर्दू , श्री अरविंद जायसवाल चौकिया सतीश जायसवाल पकड़ी, श्री अनिल जायसवाल रामदयाल गंज उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्री सुरेंद्र जायसवाल ने किया तथा आगंतुकों के प्रति आभार जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश जायसवाल ने व्यक्त किया डॉक्टर काशी प्रसाद की महानता एवं प्रासंगिकता को देखकर समाज के लोग अपने घर घर उनकी जयंती मना रहे हैं । ऐसे थे हमारे प्रेरणा स्रोत महोदय डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल। जिला अध्यक्ष, ओम प्रकाश जायसवाल ,जौनपुर जायसवाल सेवा समिति जौनपुर 2022

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad