व्यापारियों की समस्याओं का अभिलंब निवारण हो-राधेरमण - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 1 दिसंबर 2022

व्यापारियों की समस्याओं का अभिलंब निवारण हो-राधेरमण


जौनपुर | नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह से मुलाकात करके निम्नलिखित विद्युत समस्या जो पिछले 3 दिनों से 29 नवंबर 30 नवंबर एवं आज 1 दिसंबर तक शहर उत्तरी का कुछ एरिया पंजाबी मार्केट, ताडतला मार्केट के व्यापारियों को विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है जिससे लगभग 300 से 400 तक व्यापारी प्रभावित है व्यापार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण जन समुदाय में भी पानी और बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है नगर अध्यक्ष राधेरमण ने कहा कि व्यापार करने के लिए जो मूल समस्या है उसे अविलंब दूर किया जाए ताकि हमारे व्यापारियों को व्यापार करने में जो समस्या आ रही है उसका निदान हो सके प्रतिनिधिमंडल में  नगर महामंत्री दक्षिणी मुन्ना लाल अग्रहरि महामंत्री उत्तरी मनोज कुमार साहू अमर जौहरी श्यामसुंदर मिगलानी संजय जाड़वानी सरदार तरनजीत सिंह मनीष सेठी सतीश अग्रहरि राकेश जायसवाल संतोष कुमार सत्य प्रकाश जायसवाल आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे उपस्थित सभी व्यापारियों का आभार नगर महामंत्री मनोज कुमार साहू ने व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad