भारत रत्न अटल विहारी जी के जन्मदिन पर जेसीआई जौनपुर ने किया कंबल वितरण - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 25 दिसंबर 2022

भारत रत्न अटल विहारी जी के जन्मदिन पर जेसीआई जौनपुर ने किया कंबल वितरण


जौनपुर। जेसीआई ने अपने नए सत्र का आगाज भव्य कंबल वितरण कार्यक्रम के आयोजन के साथ कोतवाली चौराहे पर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव जी द्वारा परम श्रद्धेय भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण कर के किया। नव नियुक्त अध्यक्ष दिलीप सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा की इस भीषण ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरण के माध्यम से सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भविष्य में भी संस्था गरीब व जरूरतमंदों के लिए सेवा कार्य करती रहेगी।
अपने संबोधन में माननीय मंत्री जी ने जेसीआई जौनपुर के द्वारा आयोजित इस भव्य कंबल वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर इस भीषण ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरण करना बहुत ही पुनीत कार्य है इसके लिए संस्था के अध्यक्ष एव पूरी टीम को बधाई दिया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेरमन जायसवाल ने बताया कि जेसीआई जौनपुर द्वारा प्रति वर्ष कंबल वितरण का कार्यक्रम वृहद रूप से किया जाता है। पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ ने कहा की मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोच्च कार्य है संस्था द्वारा समय समय से जन सेवा का कार्य करती रहती है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, अजय सेठ 'विक्की', कृष्ण कुमार जायसवाल, रत्नेश गुप्ता, शशांक सिंह 'रानू', संजय गुप्ता, मंडल अधिकारी धर्मेद्र सेठ, गौरव सेठ इत्यादि वक्ताओं ने जेसीआई जौनपुर द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा की संस्था समाज के हर वर्ग के बारे में  चिंता करती है एवं अपने कार्यों से  आज अपनी अलग पहचान बना चुकी है। इस अवसर पर तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज के चेयरमैन डॉ (कैप्टेन) इंद्रजीत सिंह, सर्वेश जायसवाल, कृष्ण गोपाल जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, भरत सेठ, आशुतोष जायसवाल, रतन सीकरी, रंजीत सिंह 'सोनू', सौरभ बरनवाल, जय गुप्ता, सचिव आकाश केशरवानी, कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी, रतन सीकरी, राजकुमार जायसवाल, गौतम सेठ, दीपक वाधवा, आशीष गुप्ता 'आशु' सहित जेसीआई परिवार के तमाम सदस्य उपस्थित थे। संचालन हाफिज शाह एव आभार कार्यक्रम संयोजक दिलीप जायसवाल ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad