गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत पर जश्न : भाजपा कार्यालय जौनपुर - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 8 दिसंबर 2022

गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत पर जश्न : भाजपा कार्यालय जौनपुर


गुजरात विधानसभा के चुनाव की जीत का जश्न भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया।

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर। गुजरात विधानसभा चुनाव में भारी जीत का जश्न सीहीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर मनाया गया 182  सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी 156 सीट पर जीतकर बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल चुका है कांग्रेस 17 सीट पाकर काफी पीछे छूट चुकी है और दूसरे नंबर पर है, जबकि आम आदमी पार्टी दहाई के आंकड़े में नही पहुंची बीजेपी 27 साल से यहां शासन में है और आगे भी उसकी सरकार बनी रहेगी। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने इस जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को क्रेडिट दिये और कहा गुजरात विधानसभा का जीत प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा की प्रचण्ड जीत हुई है। जनता ने राज्य विरोधी सभी ताकतों को पराजित कर दिया है। यह केंद्र और गुजरात में भाजपा सरकार के सुशासन और विकास की जीत है। उन्होंने कहा, गुजरात में भाजपा के लिए व्यापक प्रचार अभियान चलाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं। दूसरे दलों ने कभी पूरे नहीं हो सकने वाले वादे करके गुजरात की जनता को मूर्ख बनाने का प्रयास किया, उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिल गया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओ को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उपस्थित कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी कर और गले मिलकर शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad