उद्योग व्यापार मण्डल ने दीपोत्सव कार्यक्रम से किया स्वर्ण जयंती वर्ष का शुभारंभ - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 26 दिसंबर 2022

उद्योग व्यापार मण्डल ने दीपोत्सव कार्यक्रम से किया स्वर्ण जयंती वर्ष का शुभारंभ

जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वर्ष का सफर पूर्ण होने वाले वर्ष में स्वर्ण जयंती वर्ष कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन की अध्यक्षता में  गोपी घाट पर भव्य रूप से दीपोत्सव कार्यक्रम मनाकर किया गया। इस अवसर पर दीपोत्सव के साथ-साथ धूप दीप प्रज्वलित कर मां गंगा गोमती की आरती एवं घाट के देव स्थलों पर श्रृंगार पूजन अर्चन किया गया। स्वर्ण जयंती वर्ष के संयोजक एवं जिला युवा अध्यक्ष संतोष अग्रहरि के नेतृत्व में 501 दीपक जलाकर पूरे वर्ष कार्यक्रमों को श्रृंखलाबद्ध रूप में मनाने तथा प्रत्येक तहसील, नगर व बाजारों में संगठन की गतिविधियों को प्रभावशाली बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री टंडन ने कहा कि आजादी के बाद सरकार को करोड़ों रुपए टैक्स की अदायगी करने वाले व्यापारी समाज को सरकार जमाखोर व टैक्स चोर मानकर दुकानों पर विक्रीकर के जनरल छापे एवं धन उगाही के कार्य से व्यापारी समाज अपने को असहाय समझता था, लेकिन 50 वर्ष पूर्व स्वर्गीय लाला विशंभर दयाल अग्रवाल व व्यापारियों के मसीहा स्वर्गीय पंडित श्याम बिहारी मिश्रा ने काशी नगरी में व्यापार मंडल का गठन कर व्यापारियों के हक, सम्मान व संघर्ष की आवाज को बुलंद किया। जिसके कारण से बिक्री कर के जनरल सर्वे, चुंगी व वैट आदि अनेक जटिल टैक्स समाप्त हुए। 
         कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी व प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने कहा कि राजनीतिक दलों व सरकार की समितियों में व्यापारी समाज को सम्मानित भागीदारी का प्रयास अनवरत जारी है। प्रदेश के युवा उपाध्यक्ष द्वय आशीष गुप्ता व सन्तोष अग्रहरि ने संगठन के बताया कि प्रदेश में संगठन के वर्चस्व के अनुरूप जनपद में युवा साथी संघर्षों के लिए तत्पर रहते हुए व्यापारी हितों की सुरक्षा का हर संभव कार्य करेंगे। नगर अध्यक्ष राधे रमण जायसवाल, जिला महामंत्री रामकुमार साहू जिला कोषाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता नगर महामंत्री द्वय मुन्ना लाल अग्रहरि, मनोज साहू, नगर कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, संरक्षक अशोक बैंकर ने भी स्वर्ण जयंती वर्ष की सफलता के लिए महत्वपूर्ण सुझाव एवं विचार रखे।
     दीपोत्सव कार्यक्रम में रविंद्र अग्रहरि,हफीज शाह, सुरेंद्र प्रधान, सतीश अग्रहरि, अजय देवा, संदीप जायसवाल, दीपक अग्रहरि रिंकू, आशीष गौतम, संतोष अग्रहरि, दिलीप शुक्ला, दीपक गुप्ता, सत्यप्रकाश मुन्ना, रमेश चंद्र साहू आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रामकुमार साहू ने किया एवं आभार जिला संयोजक संतोष अग्रहरि ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad