शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अभद्र टिप्पणी के विरोध में शनिवार को जौनपुर में चहारसू चौराहा पर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के साथ पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन भी किया गया। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। इस विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्रा दयालू जी एवं जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी सहित कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के बारे में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जो टिप्पणी की है, वो काफी आपत्तिजनक है। इस आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण पूरे देश भर के लोग आक्रोशित हैं और यह विरोध प्रदर्शन आक्रोश की अभिव्यक्ति है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें