शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.
19 जनवरी 2023 को जौनपुर जिले में परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता रिजवी लर्नर्स में आयोजित किए गए हैं इसमें 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल होंगे।
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी, 2023 को परीक्षा पे चर्चा के आगामी संस्करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। इस बात की जानकारी राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी ने डाक बंगला पर प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी आगामी 27 जनवरी 2023 को परीक्षा पे चर्चा के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2018 में पहली बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ संवाद किया था। इसके बाद से हर साल पीएम मोदी ' परीक्षा पे चर्चा' करते हैं। इस बार भी पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ सीधे संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि देश भर में बच्चे इस समय बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए हैं, परीक्षाओं के लेकर छात्रों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं, इन्हीं सवालों के जवाब देने और छात्रों में ‘जिंदगी की परीक्षा’ की समझ पैदा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 जनवरी 2023 को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने आगे बताया पीएम मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में देश भर के बच्चों से सीधा संवाद करते हैं। उनके सवालों को सुनते हैं, उनके जवाब देते हैं। पीएम मोदी का परीक्षा से पहले छात्रों से ये संवाद किसी ‘गाइड’ या ‘कुंजी’ की तरह काम करता है जो छात्रों के मन परीक्षा को लेकर उठ रहे भावों को शांत कर उन्हें परीक्षाओं के प्रति सकारात्मक नजरिया देता है। बच्चे परीक्षा से पहले तैयारी में इस कदर खो जाते हैं कि अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान नहीं दे पाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी अक्सर कहते हैं कि परीक्षा के समय तनाव को दूर रखने का सबसे अच्छा तरीका योग होता है। लगातार पढ़ते रहने से बच्चों को मानसिक थकावट का सामना करना पड़ता है, इससे लड़ने में योग एक अहम भूमिका निभाता है। आधा घंटा योग दिन भर शरीर को ऊर्जावान बनाता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा लिखी गई पुस्तक एग्जाम वैरियर्स जिसमें विद्यार्थियों के लिए 28 मंत्र तथा अभिभावकों के लिए 6 सुझाव काफी लोकप्रिय है जो अधिक से अधिक छात्रों के पास पुस्तक पहुंचाने का प्रयत्न किया जाएगा उन्होंने आगे बताया कि 19 जनवरी 2023 को जौनपुर जिले में परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता रिजवी लर्नर्स में आयोजित किए गए हैं इसमें 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल होंगे। उक्त अवसर पर इस कार्यक्रम के संयोजक व जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता एव सह संयोजक डीसीएफ चेयरमैन धनन्जय सिंह एवं ब्लाक प्रमुख मुंगराबादशाहपुर सतेन्द्र सिंह फंटू और जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें