Jaunpur । जनपद की महिलाओं की अग्रणी संस्था जेसीआई जौनपुर चेतना के सदस्यों ने नया वर्ष दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया संस्था अध्यक्ष सोनी जायसवाल के नेतृत्व में नव वर्ष 2023 अभिनंदन कार्यक्रम दिव्यांग बच्चों को भोजन कराने के साथ केक काटकर फल, चॉकलेट, टॉफी,चिप्स, बिस्किट इत्यादि भेंट करते हुए सभी बच्चों को नव वर्ष की बधाई दी । वक्शा, स्थित हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ दिव्यांग प्यारे प्यारे बच्चों कि दुआओं व प्यार को पाकर चेतना के सभी पदाधिकारी में एक अलग खुशी देखने को मिली चेतना अध्यक्ष सोनी जायसवाल ने हर्षिता स्कूल के संचालक डॉक्टर प्रमोद सैनी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा प्रमोद जी जैसे बच्चों की सेवा कर रहे हैं ऐसी सेवा से भगवान सबसे ज्यादा प्रसन्न होते हैं ईश्वर ने इसीलिए इनको इतनी उर्जा दी है ताकि वो इतना पवित्र काम कर सके !
निवर्तमान अध्यक्ष/जोन कोऑर्डिनेटर अभिलाषा श्रीवास्तव ने जेसीआई जौनपुर की नव चयनित अध्यक्ष और उनकी टीम को वर्ष के पहले दिन इतने सुंदर कार्यक्रम करने के लिए बधाइयां दी और बच्चों में गिफ्ट और फल इत्यादि वितरण किया कार्यक्रम में सचिव मीरा अग्रहरी, कोषाध्यक्ष सरला माहेश्वरी,मंजू जायसवाल, ममता गुप्ता,यशी गुप्ता, स्कूल के प्रबंधक विनोद कुमार माली, सहायक शिक्षक मनोज कुमार, प्रमोद दुबे, संदीप सैनी,बृजमोहन, सोनम यादव, मंजू प्रजापति उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव मीरा अग्रहरी ने किया हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल के संचालक डॉक्टर प्रमोद सैनी ने संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इन बच्चों में भगवान का रूप दिखता है सभी लोगों को समय-समय पर इन बच्चों के साथ थोड़ा समय अवश्य बिताना चाहिए !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें