जेसीआई चेतना का शपथ ग्रहण संपन्न - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 24 जनवरी 2023

जेसीआई चेतना का शपथ ग्रहण संपन्न

जौनपुर । जेसीआई  चेतना का शपथ ग्रहण समारोह शहर के एक प्रतिष्ठित लॉन में संपन्न हुआ जिसमें 2022 की अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव ने नव चयनित 2023 की अध्यक्ष सोनी जायसवाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई सर्वप्रथम जेसीआई आस्था पाठ सचिव मीरा अग्रहरि ने पढ़ा तत्पश्चात मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि डॉ वी.एस. उपाध्याय विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष/व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के साथ संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया संस्था के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया 2022 अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन पढ़ते हुए 2022 वर्ष में हुए कार्यक्रमों के सभी संयोजक को अवार्ड देकर पुरस्कृत किया तथा सभी पूर्व अध्यक्ष मेघना रस्तोगी, नीतू गुप्ता,कल्पना केसरवानी,मधुरानी गुप्ता रीता कश्यप, और चारू शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया,नव चयनित अध्यक्ष सोनी जायसवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में चेतना को सभी सदस्यों के सहयोग से एक नए मुकाम तक ले जाने की बात कही और 2023 की अपनी कार्यकारिणी सचिव मीरा अग्रहरि कोषाध्यक्ष सरला माहेश्वरी के साथ विभा गुप्ता, इंदिरा जायसवाल, रजनी साहू, रिचा गुप्ता, मंजू जायसवाल, शालिनी सिंह, चेतना साहू,अंजू पाठक, जूही वर्मा,संगीता सेठ,मीना गुप्ता, रिंकी जायसवाल,रेनू बैंकर,
अलका उपाध्याय,किरण सेठ,ममता गुप्ता,सुधा बैंकर,ममता केसरवानी,शिल्पी जायसवाल,मीनू बरनवाल शारदा गुप्ता,अंजू जायसवाल,सोना बैंकर,
अनीता गुप्ता,यशिका गुप्ता,यशी गुप्ता को शपथ दिलाई, इस वर्ष चेतना परिवार में आए नए सदस्यों को विशिष्ट अतिथि राधेरमण जायसवाल ने डॉ.शिल्पी, डॉ. आकांक्षा द्विवेदी,देवेंद्र कौर,वंशिका सिंह,चारु टंडन,रजनीश कौर,ज्योति श्रीवास्तव, सृष्टि केसरवानी,ज्ञानेश्वरी गुप्ता,अर्चना सेठ, रविंदर कौर को शपथ दिलाया मुख्य अतिथि का जीवन परिचय रिंकी जायसवाल ने पढ़ा मुख्य अतिथि वाणी रंजन अग्रवाल ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाएं आज के समय कहीं भी पीछे नहीं है जेसीआई चेतना के कार्यों से यह सिद्ध होता कि आज के युग की महिला हर क्षेत्र में अपने आप को स्थापित कर रही हैं संस्था को मेरी जहां भी आवश्यकता होगी मैं उपस्थित रहूंगी,मुख्य अतिथि के शुभ हाथों से लकी मेंबर का सम्मान रजनी साहू,सुधा बैंकर और सोना बैंकर को प्राप्त हुआ का अध्यक्ष सचिव और संयोजक अलका उपाध्याय रेनू बैंकर,मंजू जायसवाल ने संयुक्त रूप से मुख्य और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया कोषाध्यक्ष सरला माहेश्वरी ने महत्वपूर्ण सदस्यों को गिफ्ट भेंट किया,कार्यक्रम में दीप्ति रिजवान,सरिता बैंकर,संजना,गौरव सेठ,विशाल गुप्ता धर्मेंद्र सेठ,दिलीप सिंह,संदीप पांडे,शिवम सिंह,ममता उपाध्याय,ज्योति कपूर, उर्वशी सिंह,हेमा श्रीवास्तव,अर्चना सिंह,संगीता गुप्ता उपस्थित रही कार्यक्रम का सुंदर संचालन डॉली गुप्ता शालिनी सिंह एवं जयंती श्रीवास्तव ने किया अतिथियों का आभार संयोजक मंजू जायसवाल ने व्यक्त किया !

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad