जेसीआई क्लासिक ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 30 जनवरी 2023

जेसीआई क्लासिक ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर । जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में डॉक्टर अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कॉलेज में विद्यालय प्रशासन एवं जौनपुर यातायात प्रशासन के साथ मिलके यातायात के नियमों से संबंधित एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें जौनपुर यातायात की तरफ से श्री जीडी शुक्ला प्रभारी निरीक्षक यातायात जौनपुर एवं उनकी टीम जिसमें श्री राजेंद्र त्रिपाठी श्री शिव बदन यादव आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री जीडी शुक्ला ने कहा जान है तो जहान है इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करें एवं हेलमेट का इस्तेमाल अवश्य करें। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन की तरफ से अवधेश जी ने बताया कि वे समय-समय पर अपने कॉलेज में आने वाले छात्रों को हेलमेट के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं ।  संस्था अध्यक्ष जेसी शिवम सिंह ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन जनता के मित्र हैं वह उनके सहयोग के लिए सदैव तत्पर हैं अतः हमें ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। विद्यालय में संस्था द्वारा विद्यार्थियों के मध्य एक यातायात से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया एवं सभी छात्रों ने यातायात के नियमों को पालन करने के लिए शपथ लिया। इस अवसर पर जौनपुर यातायात की तरफ से विद्यालय प्रशासन को यातायात संबंधित  नियमावली भेंट की गई। संस्था की तरफ से  पूरे यातायात विभाग से आई हुई टीम को सम्मानित किया गया व अंगवस्त्रम भेंट किया गया। 

संस्था की तरफ से संस्थापक अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर विशाल गुप्ता ,जेसी राजीव साहू, जेसी कार्तिक सेठी, जेसी रितेश गुप्ता, जेसी करण सिंह, जेसी बालकृष्ण साहू, जेसी विनोद अग्रहरि आदि उपस्थित रहे सभा के अंत में संस्था के सचिव जेसी योगेश साहू द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad