जौनपुर। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुचाने के लिए निरंतर प्रयासरत युवाओं की सामाजिक संस्था रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर को उत्तरप्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय श्री दिनेश प्रताप सिंह जी ने अपने जनपद जौनपुर दौरे पर आयोजित कार्यक्रम में किया सम्मानित, मंत्री महोदय ने सामाजिक संस्था रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, समाजहित एवं लोकहित के लिए निरंतर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की आज की वर्तमान परिदृश्य में जहां व्यक्ति स्वयं के हित के अलावा किसी अन्य के बारे मे सोचता भी नही वहीं सामाजिक संस्था रोट्रैक्ट क्लब निस्वार्थ भाव से किसानो, युवाओं समेत हजारो जरूरतमंद लोगो की उनके जीवनोपयोगी संसाधनो को उपलब्ध कराकर निरंतर सेवा कर रही है, रोट्रैक्ट क्लब संस्था से हम सभी को सीख लेते हुए परोपकार का कार्य अवश्य करना चाहिए।
युवाओं का नेतृत्व कर रही संस्था रोट्रैक्ट क्लब डिस्ट्रिक्ट 3120 की जनपद जौनपुर ईकाई के अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता, सचिव कुलदीप योगी समेत सभी रोट्रैक्ट सदस्यों का माननीय मंत्री महोदय ने पुष्प गुच्छ व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया, रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता ने इस उपलब्धि के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए रोट्रैक्ट क्लब के पूर्व मे किए गये कार्यो एवं भविष्य के कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर माननीय मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता, सचिव कुलदीप योगी, कोषाध्यक्ष अनन्या गुप्ता, सर्जेन्ट एट आर्म्स शशिकांत, डायरेक्टर ऑफ यूथ सर्विस अरसद खान, सदस्य रामू अग्रहरी, प्रतीक यादव, कनिष्का मिश्रा, साक्षी सिंह, स्वेछा रानी, स्वाती राज, विवेक रजक, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, उपनिरीक्षक उद्यान विभाग जय करन सिंह समेत सैकड़ो किसान एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें