शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.
- 70 से अधिक मरीजों के आंखों की जांच
- 15 मरीजों को 30 जनवरी 2023 को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया
जौनपुर। मानव सेवा को समर्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब जौनपुर एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज नगर के लाइन बाजार स्थित आईएमए भवन में वृहद मोतियाबिंद जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जाँच शिविर में डॉ एस सी वर्मा के कुशल निर्देशन में नेत्र चिकित्सकों के दल ने 70 से अधिक मरीजों के आंखों की जांच की, जिसमें 15 मरीजों को 30 जनवरी 2023 को लीलावती चिकित्सालय में ऑपरेशन किए जाने के लिए चिन्हित किया गया।
इस अवसर पर आईएमए जौनपुर के सचिव डॉ ए के मौर्य ने उपस्थित मरीजों को मोतियाबिंद होने की वजह तथा उससे उत्पन्न होने वाली दुश्वारियां के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा 40 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वर्ष में कम से कम एक बार अपनी आंखों की जांच कराने के लिए प्रेरित किया। संस्थाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों सहित उपस्थित मरीजों को रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे मानव सेवा से संबंधित कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष रो अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मोतियाबिंद जांच शिविर आगामी महीनों में भी लगाया जाएगा और जो लोग आज इस लाभ से वंचित रह गए हैं, वह आगामी शिविर में इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव रो सुजीत अग्रहरि ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रो रविकांत जायसवाल, रो के के मिश्र, रो श्याम वर्मा, रो शिवांशु श्रीवास्तव, रो आशीष गुप्त, रो राजीव साहू, बी एन दुबे, अशोक, राहुल, आईएमए के समस्त स्टाफ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें