शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.
जौनपुर। 74वें गणतंत्र दिवस के पावन राष्ट्रीय पर्व पर जनपद में नाथ संप्रदाय के अति प्राचीन मठ बाबा बारीनाथ मंदिर टैगोर नगर (उर्दू बाजार) जौनपुर परिसर में मुख्य अतिथि श्री नरेश कुमार (वाणिज्य कर अधिकारी, प्रयागराज) एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्री मनोज कुमार जी (अधिष्ठाता-आटोव्हील्स/वेंकटेश हुंडई-जौनपुर ) ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस मौके पर अतिथि द्वय ने शांति के प्रतीक कबूतर व गुब्बारे नील गगन में छोड़े। उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रगान कर देश की एकता-अखंडता अक्षुण्य रखने की शपथ ली।
जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्रम् व स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया। अतिथिद्वय श्री नरेश कुमार जी एवं श्री मनोज कुमार जी ने अपने उद्बोधन में शहीदों को शतधा नमन् करते हुए गणतंत्र में नागरिकों के अधिकार एवं उनके कर्तव्य की चर्चा करते हुए उपस्थित सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
उक्त समारोह में संजय कुमार सेठ, विजयंत सोंथालिया, श्याम कुमार वर्मा, अमरनाथ सेठ, सुरेश चन्द्र गुप्त, ओमप्रकाश यादव, हरीलाल, राकेश कुमार गुप्ता, विनोद साहू, राजीव जौहरी, नीरज शाह, आशीष यादव आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें