पुलवामा शहीद दिवस के रूप में मनाया गया 14 फरवरी - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

पुलवामा शहीद दिवस के रूप में मनाया गया 14 फरवरी

जेसीआई जौनपुर ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जेसीआई जौनपुर द्वारा संस्था अध्यक्ष दिलीप सिंह के नेतृत्व में पुलवामा में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए नव दुर्गा शिव मंदिर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में मौजूद पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ ने कहा कि आज के ही दिन चार वर्ष पहले श्रीनगर से चालीस किलोमीटर दूर पुलवामा में दोपहर करीब तीन बजे जैस-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले में हमारे देश के चालीस सैनिक देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। भारत में पुलवामा हमले के 12 दिन बाद ही बदला ले लिया था भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। नम आंखों से पुष्प अर्पण कर व दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि दी गई। उक्त कार्यक्रम में जोन डायरेक्टर गौरव सेठ, संजय गुप्ता, आशुतोष जायसवाल, प्रदीप सिंह, दिलीप जायसवाल, मनीष विशाल तिवारी, रमेश श्रीवास्तव, आकाश केसरवानी, प्रशांत सिंह 'लकी', सत्यम साहू, अर्चना सिंह, अनीता सेठ, मीनू जायसवाल, प्रिया सिंह, बबीता जयसवाल, सिमरन तिवारी, दिव्या सेठ, यस सिंह, लक्ष्य जायसवाल, धैर्य जायसवाल, देव सिंह, अभिनव सिंह आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad