लालती कुमुदेश्वर पी जी कॉलेज में संपन्न होगा 31वां जनपदीय रोवर रेंजर्स समागम - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

लालती कुमुदेश्वर पी जी कॉलेज में संपन्न होगा 31वां जनपदीय रोवर रेंजर्स समागम



शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर। विद्यार्थियों में रोवर्स रेंजर्स, स्काउट गाइड के माध्यम से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक, व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास तथा क्षमताओं के संपूर्ण उपयोग हेतु विद्यार्थियों के विकास के लिए 31 वां जनपदीय रोवर्स रेंजर्स  समागम 2023 लालती कुमुदेश्वर महिला पी.जी. महाविद्यालय, केराकत, जौनपुर में संपन्न होगा।

उक्त निर्णय टी. डी. कालेज में सम्पन्न हुए महाविद्यालयों के रोवर्स रेंजर्स लीडर एवं स्काउट गाइड प्रभारी ट्रेनरों की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जनपदीय संयोजक प्रो. अजय कुमार दुबे ने की। बैठक में डॉ मनोज कुमार तिवारी, प्रो. श्रद्धा सिंह, डॉ सुजीत कुमार पटेल, डॉ. सारिका सिंह, डॉ. ज्ञान प्रकाश पाठक, डॉ दिनेश तिवारी, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ कर्म चंद यादव, डॉ गीता सिंह, श्री राकेश कुमार मिश्र डी ओ सी जौनपुर, श्री ज्ञान चंद चौहान, श्री अम्बुज सिंह, श्री अजय चौहान आदि उपस्थित हुए।


बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि जनपद के समस्त महाविद्यालय अपने-अपने महाविद्यालयों में पंच दिवसीय रोवर्स  रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर यथा  शीघ्र संपन्न करा लें जिससे मार्च के द्वितीय सप्ताह में 31 वें जनपदीय समागम में उनके महाविद्यालय की टीमें सहभागिता कर सकें। उक्त जानकारी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के जनपदीय संयोजक प्रोफेसर अजय कुमार दुबे ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad