जेसीआई जौनपुर क्लासिक : 7वां शपथ ग्रहण संपन्न - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

जेसीआई जौनपुर क्लासिक : 7वां शपथ ग्रहण संपन्न


जेसीआई जौनपुर क्लासिक के तत्वाधान में संस्था का सातवां शपथ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में इस वर्ष के लिए जेसी शिवम सिंह को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष  जेएफपी अभिनव चौरसिया ने अध्यक्ष शिवम सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए कहा की संस्था के शपथ ग्रहण का साक्षी बनकर मुझे बहुत गर्व की अनुभूति हो रही है। कि नोटिस स्पीकर पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेसीआई सीनेटर अनिल सिंह ने कहा व्यक्तित्व विकास की संस्था जेसीआई नेतृत्व क्षमता व उद्यमियों की प्रशिक्षण कार्यशाला है। विशिष्ट अतिथि अभिषेक सिंह ने कहा जेसीआई क्लासिक उत्तरोत्तर प्रगति करें यही मेरी शुभकामना है। संस्थापक अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर विशाल गुप्ता ने कहा की जेसीआई क्लासिक अब हर चुनौती के लिए तैयार है। अध्यक्ष शिवम सिंह ने कहा मैं जेसीआई क्लासिक का नाम राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की अपनी पूरी कोशिश करूंगा एवं इस वर्ष यातायात से जुड़े नियमों को जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिकता दूंगा। कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी एवं नए सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के पश्चात गत वर्ष के लिए अवार्ड वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के संयोजक जेसी राजू साहू रहे। कार्यक्रम का संचालन बबीता उपाध्याय एवं शालिनी सेठ ने किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष श्याम जी सेठ, रिचा गुप्ता, लक्ष्मी सिंह, ज्योत्सना साहू ,सारिका सिंह, श्रवण अस्थाना, कार्तिक सेठ, प्रदीप उपाध्याय, आनंद देव वर्मा, सतपाल सिंह, सुजीत अग्रहरी, हर्षित अग्रहरी, संजय सेठ जेब्रा, विनोद अग्रहरी, यस बैंकर, शुभम जावा, रंजीत सिंह, सौरभ सिंह, गौरव मिंगलानी, रितेश गुप्ता, अमित जायसवाल, करण सिंह, आदित्य सिंह, अभिषेक बैंकर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त सचिव जेसी योगेश साहू ने आभार ज्ञापित किया I

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad