यह बजट गांव, गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों पिछडो को सशक्त बनाने वाला बजट है: राकेश त्रिवेदी - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 11 फ़रवरी 2023

यह बजट गांव, गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों पिछडो को सशक्त बनाने वाला बजट है: राकेश त्रिवेदी

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला जौनपुर के कार्यालय पर अमृत काल बजट पर प्रेस वार्ता संपन्न हुई जिसको जिला प्रभारी डॉ राकेश त्रिवेदी एवं मछली शहर के सांसद बीपी सरोज ने संबोधित किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ राकेश त्रिवेदी ने कहा कि अमृत काल का पहला आम बजट एक लोक कल्याणकारी बजट है यह गांव, गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों पिछड़ों, शोषितो, वंचितो, दिव्यांगजनों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। यह ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिक कल्याण, पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी क्षेत्रों सहित पूरे देश के समग्र विकास को समर्पित बजट है। यह माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट है। देश का 75वा  आम बजट "ईज आफ लिविंग" को बढ़ाने पर जोर देने वाला बजट है। उ
यह  दुनिया में सबसे तेज गति से देश को विकास की राह दिखाने वाला और भारत को सुपर इकोनॉमी पर बनाने वाला बजट है।

मछलीशहर के सांसद बी पी सरोज ने कहा कि मोटे अनाज उगाने के मोर्चे पर भारत लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है भारत श्री अन्न का सबसे बड़ा उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश है भारत को श्रीअन्न का ग्लोबल हब बनाने के लिए हम कटिबद्ध है इस दिशा में हैदराबाद में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मिलेट रिसर्च स्थापित करना एक बहुत बड़ा कदम है।
प्रेस वार्ता के उपरांत जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राकेश त्रिवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के पुरोधा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई।  संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ राकेश त्रिवेदी ने कहा कि युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए पीएम कौशल विकास योजना 4.0 की घोषणा सर्वथा स्वागत योग्य कदम है इसके तहत देश भर में 40 स्किल इंडिया सेंटर स्थापित किए जाएंगे जो युवाओं के कौशल में और निखार लाएगा और उन्हें आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा।

जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस बजट मे मोदी सरकार द्वारा महिला सम्मान विकास पत्र जारी करने का निर्णय भी स्वागत योग्य है इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत  पर सालाना 7.5 % ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए उस सेविंग अकाउंट में रखी जाने वाली रकम की लिमिट को भी 4.5 लाख से बढ़ाकर 9लाख करने का निर्णय भी एक अच्छी पहल है। साथ ही वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की लिमिट को भी 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख रुपये करने का निर्णय भी एक अच्छी पहल है यह योजनाएं महिला सशक्तिकरण और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुनील तिवारी ने की। उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, संदीप सरोज, जिला मंत्री रवींद्र सिंह राजू दादा, प्रमोद यादव, अवधेश यादव, ओमप्रकाश सिंह, विपिन द्विवेदी, डीसीएफ चेयरमैन धनन्जय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह, सिंद्धार्थ राय, रोहन सिंह, विनीत शुक्ला, मोर्चा के जिलाध्यक्ष गण अनिल गुप्ता, अजय सरोज, इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, मण्डल अध्यक्ष गण लवकुश सिंह, अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, राजकेशर पाल, धर्मेंद्र मिश्रा, अजय मिश्रा, भूपेश सिंह, शैलेश सिंह, सनी सिंह, विवेक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad