शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.
जौनपुर । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पूरे जनपद में धूमधाम से शिवालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रुहट्टा शाखा द्वारा बहन मंजू के नेतृत्व में भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह कार्यक्रम विश्व विद्यालय परिवार द्वारा पूरे विश्व में आज के दिन एक साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव द्वारा भगवान शिव का विधिवत पूजन अर्चन कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। तदुपरांत शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।शोभायात्रा में डीजे हाथी घोड़ा रथ पर सवार भगवान शिव माता पार्वती सहित उनके परिवार की भव्य झांकी निकाली गई जो रुहट्टा से उठकर नगर की विभिन्न मार्गों से होता हुआ कुत्तूपुर चौराहे पर स्थित आश्रम पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान भारी संख्या में शिव बाबा के भक्त जयकारा लगाते रहे और भगवान शिव के विभिन्न तरीके पारंपरिक गानों पर जमकर नृत्य भी किया।
शोभायात्रा में भारी संख्या में शिव बाबा के भक्त उनका जय कारा भी लगाते रहे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व नपा अध्यक्ष दिनेश टंडन पत्रकार दीपक श्रीवास्तव पत्रकार दिलीप शुक्ला, बीजेपी महिला मोर्चा उपाध्यक्ष प्रियंका बीके शिवांगी यादव सोसल, ममता सिंह जिलाध्यक्ष सेवा भारती संत लाल प्रबन्धक किड्स जी स्कूल रुचि, सुनीता अनीता बहन पूनम निर्मला गुप्ता स्वेता साक्षी किरण निशा, शिला बहन रवि टंडन संतोष भाई प्रदीप भाई ओम प्रकाश रमेश जय केसरा दीदी, आभा बहन स्वीटी बहन, कमला भाई संजय गुप्ता पंकज जायसवाल ,श्याम मोहन अग्रवाल रितेश सूबेदार भाई ,राज कुमार सेठ ,डॉ लल्लन,अशोक गुप्ता , शिव बारात में किरण मिश्रा व रेणु द्वारा शिव नृत्य किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें