शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.
जौनपुर । आस्था एवं मोक्ष का अनुपम तीर्थ कहे जाने वाली श्री मां शारदा शक्तिपीठ मैहर मंदिर जौनपुर प्रांगण में अति प्राचीन शिव मंदिर फूलों से सजाया गया। प्रातः काल से महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों द्वारा ओम नमः शिवाय का जाप करते दर्शन पूजन किया। महाशिवरात्रि पर रात्रि तक मंदिर बंद होने से पहले भक्तों का आना जान लगा रहा। भक्तों ने शिवलिंग पर दूध एवं जल से अभिषेक किया जिसमें माला फूल धतूरा चंदन भांग भस्म शहद एवं भगवान को चढ़ने वाली वस्तुओं को अर्पण किया। भगवान के प्रति भक्ति का प्रभाव मंदिर परिसर में दिखाई दिया। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों के लिए प्रसाद वितरण किया गया।
मंदिर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी सत्यप्रकाश गुप्त (एडवोकेट हाई कोर्ट मुंबई) द्वारा आगामी होने वाली वार्षिक उत्सव के बारे में बताया गया । उन्होंने कहा 3 और 4 मार्च को श्री मां शारदा का भव्य श्रृंगार महोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति मनाया जाएगा मंदिर में आए सभी भक्तों से अपील की की 3 और 4 मार्च माता के श्रृंगार महोत्सव में आए । 3 मार्च के दिन प्रातः काल से श्रृंगार एवं श्री राम चरित मानस का संगीत में अखंड पाठ प्रारंभ होगा। 4 मार्च को अध्यात्मिक भजन गायन देवताओं की झांकी नित्य एवं भव्य विशाल भंडारे का आयोजन होगा। मां शारदा सिंगार महोत्सव में आप सभी जनपद वासी सादर आमंत्रित हैं । इस अवसर पर प्रबंधन के रूप में रोहित जायसवाल, विजय जायसवाल, रविकांत जायसवाल, सुशील जायसवाल उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें