रोटरी क्लब एवं आईएमए द्वारा निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से जनमानस लाभान्वित - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

रोटरी क्लब एवं आईएमए द्वारा निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से जनमानस लाभान्वित


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर। रोटरी क्लब तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान में सिपाह, चाचकपुर स्थित मदरसा हकीमूल उलूम, बाग ए अरब में एक वृहद चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। भारी संख्या में जरूरतमंद स्वास्थ्य पीड़ितों के लिए जनपद के ख्यातिलब्ध चिकित्सकों द्वारा विभिन्न चिकित्सकीय जांच तथा नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया।

         इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब जौनपुर जनपद में मानव सेवा के लिए सतत प्रयत्नशील है और इस दिशा में कदम उठाते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार मिश्र तथा सचिव डॉ ए के मौर्य की सामाजिक कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता के कारण आई एम ए के चिकित्सकों की टीम ने वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ फिजिसियन डॉ अरुण कुमार मिश्र, शल्य चिकित्सक डॉ एन के सिन्हा, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ अजय पांडेय, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ शैलेश कुमार सिंह, सीनियर सर्जन ए ए जाफरी, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ डी पी सिंह , न्यूरो व स्पाइन सर्जन डॉ शशि प्रताप सिंह, दंत चिकित्सक डॉ ए के कौशिक, डॉ अमृता टंडन, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉक्टर बृजेश कुमार, डॉ निधि श्रीवास्तव, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ फैज अहमद, डॉ सलिल श्रीवास्तव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राबिन सिंह, डॉ विनोद कनौजिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू कनौजिया तथा डॉ हैदर अब्बास ने अपनी चिकित्सकीय परामर्श से भारी संख्या में मरीजों को निःशुल्क सेवा दी तथा पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अमित पांडेय ने उपस्थित मरीजों का रैण्डम ब्लड शुगर टेस्ट किया एवं डॉ सुधांशु टंडन ने विभिन्न तरह के मेडिकल जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया।

     शिविर में निःशुल्क दवा वितरण का कार्य सह संयोजक  रोटेरियन श्याम वर्मा एवं रोटेरियन ज्ञान प्रकाश तिवारी जी ने पूर्ण मनोयोग के साथ संपन्न किया। कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन अमित गुप्ता ने चिकित्सा शिविर में मौजूद लाभार्थियों की भारी संख्या तथा चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे सेवा भाव को देखकर रोटरी क्लब को आगे भी ऐसे सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मदरसा हकीमुल उलूम के प्रबंधक जनाब शाह मोहम्मद अकरम ने इस पुनीत कार्य  के लिए रोटरी क्लब तथा आईएमए की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

        इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार मिश्र ने शिविर में मौजूद मरीजों की भारी संख्या देखकर रोटरी क्लब के सदस्यों की कर्मठता और मानव सेवा को समर्पित भावना की प्रशंसा की तथा आगे भी आयोजित होने वाले शिविर में अपनी सेवाओं को प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष के के मिश्र, नवीन सिंह, अमित पांडे, रविकांत जायसवाल, जैनुल आब्दीन, राजीव साहू, आशीष गुप्ता, विवेक सेठी, श्रवण श्रीवास्तव, पूर्व सेक्रेट्री शिवांशु श्रीवास्तव सहित संस्था के लोगों ने उपस्थित चिकित्सकों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
     
कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव सुजीत अग्रहरी ने शिविर के प्रचार प्रसार में विशेष सहयोग देने वाले समाजसेवी अबुजर शेख, शिक्षक मोइनुद्दीन कादिर, मो आसिफ, उपस्थित सभी चिकित्सकों, विद्यालय प्रशासन प्रधानाचार्य आदि का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad