जेसीआई जौनपुर ने विद्युत कर्मियों का किया सम्मान - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

जेसीआई जौनपुर ने विद्युत कर्मियों का किया सम्मान


युवाओं की अग्रणी संस्था जेसीआई ने पर्दे के पीछे रहकर समाज को अपनी सेवाएं देने वाले हीरोज को सम्मानित करने की मुहिम चलाई है। समाज में सेवाएं देने वाले भिन्न-भिन्न विभगों के साइलेंट स्टार्स को प्रत्येक माह सम्मानित किया जाता है। संस्था अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि ये वह लोग होते हैं जो गर्मी, ठंडी, बरसात की परवाह किये बिना हमेशा हमें सेवाएं प्रदान करते रहते हैं। ऐसे लोगों को जब हम सम्मानित करते हैं तब उनके चेहरों पर जो खुशी झलकती है वह हमारे लिए सबसे खूबसूरत छण होता है। इसी कड़ी में पावर हाउस सिपाह में कार्यरत विद्युत कर्मियों व लाईनमैन को सम्मानित किया गया। जिनमें धर्मेंद्र मौर्य (अवर अभियंता), प्रवीण कुमार सिंह, हिमांशु कनौजिया "कुंदन", रतन कुमार मौर्या, सरोज मौर्य, मोहम्मद अलीम, विष्णु मोदनवाल, भीम मौर्य व धर्मेंद्र मौर्य आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जोन अधिकारी जेसी गौरव सेठ, उपाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, मनीष विशाल तिवारी आदि मौजूद रहे सचिव आकाश केसरवानी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad