जौनपुर: लायन्स क्लब इंटरनेशनल द्वारा सेंट पैट्रिक स्कूल के सभागार में लायंस क्वेस्ट अवेयरनेस सेमिनार आयोजित किया गया।
लखनऊ से आई मुख्य वक्ता लायंस क्वेस्ट प्रशिक्षक निधि नागर ने लायन्स क्वेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि आज के युग के लड़के एवं लड़कियां अपने समय से आगे जा रहे हैं। बॉलीवुड, मीडिया, फैशन, सूचनाओं के विभिन्न स्रोत, खर्च के लिए अधिक पैसे मिलना इन सब ने युवाओं के जीवन में नैतिक मूल्यों का ह्वास किया है। आज का युवा प्रवचन या सलाह पसंद नहीं करता। आज हमारी युवा पीढ़ी सिनेमा, टीवी, इंटरनेट, मोबाइल, उपलब्ध किताबें के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व की जानकारी हासिल करने में अग्रसर है, खानपान की पद्धति में बदलाव के कारण उनमें अल्पायु में हार्मोन्स के जबरदस्त बदलाव के कारण कम आयु में सेक्स के प्रति बढ़ता आकर्षण, लड़के और लड़कियों के बीच में बढ़ती हुई नज़दीकियां, और संचार माध्यम से प्राप्त होने वाली जानकारी कदाचित घातक हो सकती है। यह कार्यक्रम एक ऐसा साधन है जो युवाओं को उनकी परिस्थितियों से अवगत कराता है, ताकि वे उचित निर्णय ले सकें।
क्वेस्ट प्रशिक्षक सुपर्णना तेहरान ने कहा कि लायन्स क्वेस्ट स्किल फार एडोलोसेंस कार्यक्रम बच्चों को सकारात्मक सोच की ओर दिशा दिखाने वाला तथा स्वस्थ, निरोगी, नशा रहित जीवन जीने की कला को सिखाने वाला है, इसमें सही निर्णय तथा आत्मविश्वास बढ़ाने में मददगार पाठयक्रम है, यह पाठयक्रम तीन भागों में बाटा गया है पहला स्तर स्किल फार ग्रोइंग 5 से 8 वर्ष तक के बच्चों के लिए द्वितीय स्तर स्किल फार एडोलोसेंस 10 से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए तृतीय स्तर स्किल फार एक्शन 15 वर्ष से बड़े बच्चों के लिए । यह पाठयक्रम बच्चों में आत्मानुशासन, नैतिक जिम्मेदारियां तथा आत्मविश्वास में बढोत्तरी के बारे में उन्हें अवगत कराता है आपस में बातचीत बड़ों से संवाद सामंजस्य तथा सदभावना के वातावरण में विचार विनिमय करने की कला सिखाता है।
एरिया लीडर जीएटी डा क्षितिज शर्मा ने बताया कि विश्व के लगभग 210 देशों के शिक्षाविद लायंस क्वेस्ट सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षण कार्यक्रम का प्रयोग करते हैं। यह कार्यक्रम आज के बच्चों के लिए वैज्ञानिक रूप से तैयार किया गया है। इसमें दो दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को किशोरों को समझाने के गुर सिखाये जाते हैं।
सेमिनार में 14 विद्यालय के संचालक व प्रधानाचार्य व शिक्षक गण मौजूद रहे। जिसमें जेंट जान्स, डा रिज़वी लर्नस, जनक कुमारी इन्टर कालेज, डालिमस, रज़ा डी. एम शीया इ. का., मोहम्मद हसन इ. का., सरस्वती बाल विधा मंदिर, मां दुर्गा कालेज, टीडीएमसी स्कूल, सेंट पैट्रिक स्कूल, नेहरू बालोद्यान, प्रसाद इंटरनेशनल, सेंट जेवियर्स, सनबीम आदि स्कूलों के प्रधानाचार्य व शिक्षको ने सहभागिता किया। इस अवसर पर सिस्टर ग्रेसी, रुचि शर्मा, चन्द्रकला सिंह, डा अलमदार नज़र, सै. मोहम्मद मुस्तफा, संतोष साहू बच्चा, दिलीप सिंह, अर्चना सिंह, राजीव श्रीवास्तव, आनन्द स्वरूप आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें