लावारिस पड़ी महिला को समाजसेवी राजेश ने पहुंचाया अस्पताल - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

लावारिस पड़ी महिला को समाजसेवी राजेश ने पहुंचाया अस्पताल


मानवता की सेवा रक्षा करना सबसे बड़ा धर्म: समाजसेवी राजेश 

जौनपुर । जिले के चर्चित समाजसेवी एवं व्यवसाय प्रबंधन विभाग पूर्वांचल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश कुमार को गोसेवक पवन मिश्रा ने फोन करके बताया कि एक लावारिस महिला पंचहटिया तिराहे प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज के पास सड़क के किनारे लावारिस हालत में बेसुध पड़ी है।  जानकारी मिलने पर समाजसेवी ने तत्काल वहां पहुंच कर देखा तो एक बुजुर्ग असहाय पीड़ित महिला सड़क किनारे पड़ी है। उसके शरीर में बहुत मक्खियां लग रही थी। और उसके शरीर से बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी उसके आंखों में और हाथ - पैर में सूजन थी समाजसेवी उसे उठाकर पूछताछ किए और उसने अपना नाम रेनू और पता पटना बताया और फिर एंबुलेंस बुलाकर उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल ले गए वहां पर दवा, इंजेक्शन लगवाए और उसको पानी पिलाए और कुछ खाने के लिए दिया और इस विशेष मानव सेवा में राज दुबे और सुभाष शुक्ला का विशेष सहयोग रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad