संस्कार भारती आयोजित नववर्ष उत्सव कार्यक्रम 28 मार्च 2023 को - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 23 मार्च 2023

संस्कार भारती आयोजित नववर्ष उत्सव कार्यक्रम 28 मार्च 2023 को

जौनपुर। संस्कार भारती जौनपुर द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नववर्षउत्सव का कार्यक्रम आगामी 28 मार्च 2023 को शाम 6:30 बजे से सिद्धार्थ उपवन में आयोजित किया  जाएगा इस कार्यक्रम में विश्वस्तरीय कथक नृत्य के कलाकार विशालकृष्ण व ग्रुप तथा स्थानीय गायक गुलाब राही और उनके साथी के साथ ही श्रीमती पूर्णिमा देवकुमार व समूह का लोकगायन व नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी इस आयोजन के निमित्त  एक बैठक संस्था के अध्यक्ष डॉ ज्योति दास के आवास पर सम्पन्न हुई जिसमें संस्था के संरक्षक रविन्द्र नाथ जी, प्रान्त महामंत्री सुजीत जी, उपाध्यक्ष ऋषि जी, महामंत्री अमित जी,कोषाध्यक्ष राजकमल, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश मिश्र जी,योग गुरु जय सिंह जी,अवधेश जी, बालकृष्ण जी, अजीत जी, मनीष जी,नरेन्द्र पाठक जी, अरुण केसरी ,कमलेश आचार्य जी, व मीडिया प्रमुख विष्णु कुमार व अन्य गण मान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी जनपद वासियों से आग्रह है कि इस कार्यक्रम में अवश्य पधारें और कार्यक्रम का आनंद लें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad