होली मिलन समारोह के माध्यम से लायन्स क्लब ने एकता भाइचारा व सौहार्द बढाने का संदेश फैलाया - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 10 मार्च 2023

होली मिलन समारोह के माध्यम से लायन्स क्लब ने एकता भाइचारा व सौहार्द बढाने का संदेश फैलाया


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा होली मिलन समारोह मछरहट्टा स्थित दिनेश टंडन जी के लान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर शामे ग़ज़ल गीत संगीत कार्यक्रम भी हुआ जिसमें गीत-कविता और गजल के साथ लोकगीत का सामंजस्य बेहद मनभावन रहा। कार्यक्रम में जहां शैली गगन ने अपने बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया, तथा मंच से उतरकर दर्शक दीर्घा में लोगों के बीच होली गीत गाते हुए अन्य लोगों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया, जो कार्यक्रम में जान डालने का काम किया। वही मशहूर इन्टरनेशनल गायक पंकज सिन्हा की मखमली आवाज ने कई गीत व ग़ज़ल गाया जिसे सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गयें और लोगों ने खूब तालियां बजाई। इसके पूर्व संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता व संगीता गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। तथा कोषाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, सचिव राजीव श्रीवास्तव संयोजक माया टंडन शत्रुधन मौर्य, रामकुमार साहू, सोमेश्वर केसरवानी आर पी सिंह, राजेश राज गुप्ता व ज़ीहशम मुफ्ती ने अतिथियों को हर्बल अबीर का तिलक लगाकर व गुलाब की पंखुड़िया डालकर सम्मान किया। फूलों की होली खेली गई। इस अवसर पर दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने कहा कि होली का त्योहार एकता अखंडता भाईचारा प्रेम सौहार्द का पर्व हैं, और इस तरह के होली मिलन समारोह के आयोजन से परस्पर आपसी स्नेह भाईचारा एवं सदभावना को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर डा क्षितिज शर्मा, डा मदन मोहन वर्मा, नरेश सेठ, अमित पाण्डेय व अनिल गुप्ता ने भी गीत गाकर सभी को आकर्षित किया। संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर डा वी एस उपाध्याय, डा अजीत कपूर, डा एन के सिंहा, अरुण त्रिपाठी, शकील अहमद, अशोक मौर्य, संजय श्रीवास्तव, राधेरमण जायसवाल, लियो अध्यक्ष हर्षित रंजन, शिवानन्द अग्रहरि, संजय सिंघानिया, शैल मौर्य, मधु चतुर्वेदी, पूजा त्रिपाठी, ज्योति कपूर, ममता उपाध्याय, शर्मिला सिन्हा, उर्मिला सिंह, मिदहत फात्मा, हेमा श्रीवास्तव, उर्मिला साहू, कविता वर्मा, प्रीति गुप्ता, परमजीत सिंह, राकेश जायसवाल, लखन श्रीवास्तव, नीरज शाह, राजन बैंकर, संजीव मौर्य, विशाल साहू,  कल्पना सिंघानिया, रविन्द्र कालरा, सुधारानी, ज्योति शाह, आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad