जौनपुर । सामाजिक संस्था रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर द्वारा जनसेवार्थ बृहद पैमाने पर आयोजित रक्तदान महादान के दूसरे दिन रोट्रैक्ट क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई तिलकधारी महाविद्यालय के संयुक्त प्रयास से महाराणा प्रताप व्यायामशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर स्वैच्छिक रक्तदान आउटडोर कैम्प का आयोजन किया गया, रक्तदान कैम्प का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ आलोक कुमार सिंह ने रक्तदान करके किया तथा शिविरार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान सभी प्रकार से किए जा रहे दान से सर्वोपरि है, प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में लोक कल्याणार्थ रक्तदान अवश्य करना चाहिए, इससे रक्तदाता व रक्तग्राही दोनों का स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर राजीव रतन सिंह ने रोट्रैक्ट क्लब द्वारा चलाये जा रहे वैश्विक रक्तदान महादान अभियान में रक्तदान करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के शिविरार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और अधिक से अधिक लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया ।
रक्तदान महादान अभियान के दूसरे दिन आउटडोर कैम्प व इनडोर कैम्प में कुल 52 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया जिसमें लड़कियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा कुल एकत्रित ब्लड में से नब्बे फीसदी से ज्यादा ब्लड राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला स्वयं सेविकाओं द्वारा दिया गया।
रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता ने प्राचार्य प्रो आलोक कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो राजीव रतन सिंह, प्रो डाॅ महेन्द्र कुमार त्रिपाठी समेत समस्त रक्तदाताओं, महाविद्यालय परिवार, आइ एम ए चैरिटेबल ब्लड बैंक के डाॅ बी.एन. दूबे समेत सभी सहयोगी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए रक्तदान महादान सप्ताह के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी तथा रक्त की कमी से समस्याग्रस्त लोगो को नया जीवन देने हेतु बढ़चढ़कर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर तिलकधारी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से डाॅ माया सिंह, डाॅ हरिओम त्रिपाठी, डाॅ विपिन कुमार सिंह, डाॅ जितेश सिंह, विक्रम सिंह, रोट्रैक्ट क्लब से सचिव कुलदीप योगी, नवीन शेखर, अमन अस्थाना, प्रियांशु मिश्रा, रामेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह समेत आइ एम ए चैरिटेबल ब्लड बैंक के मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे, जिनके अभूतपूर्व सहयोग से इस महादान अभियान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है।
15 से 19 मार्च तक सुबह 10:30 से अपरान्ह 4 बजे तक आइ एम ए ब्लड बैंक में ही रक्तदान कैम्प चलता रहेगा जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग युवा, महिला, पुरूष स्वैच्छिक रक्तदान में भाग ले सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें