शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.
समाज मे खून की कमी से पीड़ित लोगो की सहायता के लिए व्यापक पैमाने पर चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान रोट्रैक्ट रक्तदान महादान के तीसरे दिन आइ एम ए चैरिटेबल ब्लड बैंक में सीओ सीटी कुलदीप गुप्ता ने निःस्वार्थ रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को खासकर युवाओं को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, आपके द्वारा दिया गया 1 युनिट रक्त किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकता है।
न्यूरो साईकियाट्रिस्ट डाॅ उत्तम कुमार गुप्ता ने स्वैच्छिक रक्तदान में प्रतिभाग कर रहे रक्तदाताओं का हौसलाअफजाई करते हुए उन्हे रक्तदान से होने वाले फायदे को बताया। समाजसेवी रत्नेश कुमार शर्मा, इंजीनियर नितिन जायसवाल, मनीषा बजाज, आकाश सेठ, अनुज मोदी, सुनील कुमार गौतम, शुभम यादव, रजत पंडा, ब्रह्मदेव सिंह, आलोक रंजन सिंह, ऋषभ सिंह, अमित कुमार, अनुमेश सिंह, शिवेश प्रताप सिंह, उत्कर्ष कुमार सिंह, शशिभूषण पाण्डेय, अजय चंद्रा साहू, समेत तमाम अन्य समाज सेवियों ने इस मुहिम में स्वैच्छिक रक्तदान कर हिस्सा लिया। रक्तदान महादान अभियान के तीसरे दिन इनडोर कैम्प में कुल 37 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया, इस अवसर पर पुलिस विभाग से ट्रैफिक इंचार्ज जी डी शुक्ला, क्लब सचिव कुलदीप योगी, कोषाध्यक्ष अनन्या गुप्ता, कनिष्का मिश्रा, नवीन शेखर, अरशद, प्रतीक, इंदिका समेत आइ एम ए ब्लड बैंक के डाॅ बी.एन दूबे समेत अन्य सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रक्त योद्धा संस्था के संस्थापक तथा रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर के अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता ने रक्तदान महादान अभियान में प्रतिभाग कर रहे रक्त योद्धाओं, सहयोगी समाज सेवी, एवं ब्लड बैंक के सहयोगी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए इस पुण्य कार्य में अधिक से अधिक लोगो को बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया ।
16 से 19 मार्च तक सुबह 10:30 से अपरान्ह 4 बजे तक आइ एम ए ब्लड बैंक में ही रक्तदान कैम्प चलता रहेगा जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग युवा, महिला, पुरूष स्वैच्छिक रक्तदान में भाग ले सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें