सखी वेलफेयर द्वारा आयोजित त्रसिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला में स्वावलंबन हेतु युवतियों को किया प्रशिक्षित - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

सखी वेलफेयर द्वारा आयोजित त्रसिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला में स्वावलंबन हेतु युवतियों को किया प्रशिक्षित

जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने बेगमगंज स्थित  प्रधान पैलेस में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं एवं युवतियों के स्वालंबन के लिए विगत 3 माह से निःशुल्क चल रहे सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया, जिसमें 30 युवतियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं बेहतर प्रशिक्षुओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।
        समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, प्रशिक्षिका मानतारा देवी एवं सखी वेलफेयर फाउंडेशन टीम के सदस्यों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
          इस अवसर पर डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा उठाया गया यह कदम अत्यंत सराहनीय है, क्योंकि बिना आत्मनिर्भर बने महिलाएं अपना आत्मविकास नहीं कर सकती। इस तरह के प्रशिक्षण न केवल युवतियों के प्रतिदिन के जीवन में उपयोगी साबित होंगे बल्कि इससे व्यवसायिक आत्मनिर्भरता भी हासिल हो सकती है।
         संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा अनवरत इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम कराए जाने पर बल दिया। समारोह में प्रशिक्षण लेने वाली युवतियों द्वारा स्वयं के सिले हुए कपड़े प्रदर्शित किए गए जिसमें से सराहनीय प्रयास करने वाली प्रशिक्षु सपना को प्रथम, शशि कला देवी को द्वितीय तथा संध्या निषाद को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
          सखी वेलफेयर टीम ने मुख्य अतिथि के साथ प्रशिक्षिका मानतारा देवी, स्वयंसेवक रंगीले निषाद तथा स्वयं सहायता समूह संचालक सलोनी देवी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
       इस अवसर पर सखी सुजाता जायसवाल, तसनीम जैदी, मीनू बरनवाल, सरला महेश्वरी, विजयलक्ष्मी यादव, पिंकी जायसवाल, शीला राय, कंचन, प्रीति निषाद, चांदनी, ऋषिता, करिश्मा, शिवानी निषाद, अंतिमा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। समारोह का संचालन सचिव अर्चना सिंह तथा उपस्थित सभी के प्रति आभार महासचिव तूलिका श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad