रक्तदान सामाजिक भेदभाव दूर करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है : प्रो. आर एन त्रिपाठी - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 19 मार्च 2023

रक्तदान सामाजिक भेदभाव दूर करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है : प्रो. आर एन त्रिपाठी

रोटरी इन्टरनेशनल की इकाई रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर द्वारा आयोजित सात दिवसीय रक्तदान महादान कैम्प का भव्य समापन आइ एम ए चैरिटेबल ब्लड बैंक में किया गया, रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर द्वारा आयोजित सात दिवसीय रक्तदान महादान के इनडोर व आउटडोर कैम्प में युवाओं, विद्यार्थी वर्ग, एवं समाज सेवियों के सहयोग से कुल दो सौ युनिट से अधिक रक्तदान किया गया ।
महादान के समापन के अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता, कोर सदस्य पवन प्रजापति समेत तमाम अन्य लोगों ने रक्तदान किया। रक्तयोद्धाओं को उत्तरप्रदेश लोक सेवा सदस्य प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी, रोटरी क्लब संरक्षक श्याम बहादुर सिंह, आइ एम ए प्रेसीडेंट डाॅ अरुण कुमार मिश्रा, ब्लड बैंक इंचार्ज मेजर डाॅ ए के मौर्य, खझड़ी सम्राट सत्य प्रकाश मुन्ना, रोट्रैक्ट क्लब चेयरमैन विवेक सेठी, रोटरी क्लब अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता का उद्बोधन एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी ने रक्तयोद्धाओं को संबोधित करते हुए रक्तदान की समाजिक परिपेक्ष्य में अहमियत बताया और कहा कि रक्तदान सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है।
रोटरी क्लब पूर्व अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने रोट्रैक्ट क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो की प्रशंसा करते हुए निरंतर प्रगतिशील रहने के लिए कहा ।
आइ एम ए अध्यक्ष डाॅ अरुण कुमार मिश्रा ने रक्तदान को संसार मे किए जाने वाले सभी दानों से सर्वश्रेष्ठ दान बताया और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता ने गणमान्य अतिथियों, आइ एम ए चैरिटेबल ब्लड बैंक एवं समस्त रक्तयोद्धाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान करना समाज के प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है, अपनी नैतिक जिम्मेदारियों के निर्वहन तथा समाज मे जागरुकता के लिए ऐसे आयोजनों में अपनी सहभागिता अवश्य करनी चाहिए तथा महादान में स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तयोद्धा के प्रति संस्था सदैव आभारी रहेगी।
कार्यक्रम संचालनकर्ता सचिव कुलदीप योगी नें रक्तयोद्धाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महादान में एकत्रित रक्त से कैंसर, थैलेसिमिया जैसे असाध्य रोगों से ग्रसित लोगों, हृदय एवं अन्य परिस्थितिजन्य आकस्मिक दुर्घटनाग्रस्त जरूरतमंदो की सहायता की जाएगी ।
गणमान्य अतिथियों द्वारा शिवानी ओझा, पुर्णिमा भारती, रिचा तिवारी, हिमांशी राय, संजना यादव, ज्योति सिंह, कमलेश कुमार, विक्रम सिंह समेत सैकड़ो रक्तयोद्धाओं को माल्यार्पण कर रक्तयोद्धा का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर रोटरी क्लब से पूर्व अध्यक्ष के के मिश्रा, अमित पाण्डेय, पूर्व सचिव शिवांशु श्रीवास्तव, रोट्रैक्ट क्लब से कोषाध्यक्ष अनन्या गुप्ता, पवन प्रजापति, रत्नेश शर्मा, नवीन शेखर, दिव्या पाल, स्वेच्छा रानी, कनिष्का मिश्रा, स्वाती राज, अरशद, प्रतीक, शशिकांत, दिव्या मौर्या, रामू अग्रहरी, ऋषभ जायसवाल, अमन अस्थाना, आइ एम ए ब्लड बैंक से डाॅ बी एन दूबे, अशोक कुमार, प्रियंका, राहुल, रोहित, सौरभ, जसविंदर, प्रशांत,सुमन एवं समाजसेवी विक्रम गुप्ता, आदित्य मौर्य, विक्रम सिंह, टीम युवा से संचालक अंकित सिंह, शिवेन्द्र सिंह समेत तमाम अन्य गणमान्य जन उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad