ऐतिहासिक दो दिवसीय श्री माँ शारदा श्रृंगारमहोत्सव का समापन की झलक - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 5 मार्च 2023

ऐतिहासिक दो दिवसीय श्री माँ शारदा श्रृंगारमहोत्सव का समापन की झलक


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.


जौनपुर । पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आस्था एवं मोक्ष का अनुपम तीर्थ कहे जाने वाली श्री माँ  शारदा शक्तिपीठ मैहर मंदिर जौनपुर वार्षिक श्रृंगार महोत्सव धूमधाम से संपन्न हो गई। इस वार्षिक श्रृंगार महोत्सव पर मंदिर कोदुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रथम दिवस पट खुलते ही माता का श्रृंगार एवं मंत्रोच्चारण द्वारा आरती की गई। इस अवसर पर आयोजित माता का श्रृंगार, हवन पूजन, अखंड रामायण पाठ एवं भव्य भंडारे में हजारों की संख्या से अधिक श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। दो दिवसीय के प्रथम दिवस राम दरबार में कलश स्थापना एवं पूजन के लिए रविकांत जायसवाल पत्नी दीपमाला जयसवाल ने संकल्प कर अखंड रामायण पाठ आरंभ करवाया। अखंड रामायण पाठ मंदिर परिसर के राम दरबार से हुआ था। 

इस अवसर पर देव-विग्रह सहित पूरे मंदिर परिषद को आकर्षण फूलों से सजावट की गई। दूर दूर से आए श्रद्धालुओं ने काफी संख्या में प्रसाद ग्रहण कर श्रृंगार महोत्सव को सफल बनाया। श्रद्धालुओं ने ट्रस्ट परिवार द्वारा किए गए अतुलनीय प्रयासों की प्रसन्शा किया। लोगों ने कहा मंदिर के ट्रस्टी परिवार एवं कार्यरत पुजारी व कर्मचारी इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं। इस ऐतिहासिक प्रेरणा दायक कार्यों के लिए आए दर्शनार्थियों को कोई परेशानी नहीं हुआ और शांति पूर्वक यह कार्य पूर्ण हुआ। महोत्सव के द्वितीय दिवस अखंड पाठ अयोध्या से आए हुए संतो द्वारा समापन के बाद हवन पूजन किया गया। 

मंदिर का भव्य भंडारा दोपहर 1 बजे आरंभ हो गया। भंडारे के साथ आध्यात्मिक भजन संध्या आरंभ किया गया। जिसमें गुरैनी जूनियर हाई सरकारी स्कूल शाहगंज जौनपुर के बच्चियों ने सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना के साथ नित्य परफॉर्मेंस दिया। प्रयागराज एवं बनारस सेकलाकारों ने सुमधुर भक्ति संगीत गायन से पूरा माहौल भक्ति में कर दिया। देवी गीत गायकगुरमीत सिंह व उनकी सहयोगी टीम एवं बनारस से आई स्नेहा अवस्थी की प्रस्तुति से वहांआए लोग झूम कर नृत्य कर भजन संगीत का आनंद उठाया । जस्ट डांस के डायरेक्टर कृष्ण कुमारपांडे की टीम ने देव विग्रह की झांकी प्रस्तुत किया जिसमें राधा कृष्ण एवं भगवान शिवमसान की होली का नृत्य देखकर लोग भाव विभोर हो गये। कलाकारों द्वारा प्रस्तुति इतनीभावपूर्ण थी कि कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण कलाकारों की प्रशंसा कर अपने मोबाइलसे इस प्रोग्राम को कैप्चर किया। 


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रौनक गुप्ता-टीम, शशांकसिंह रानू, ज्योति साहू, लक्खू हलवाई, सूरज टेंट एवं महेश, अनिल, चन्दन का सहयोग रहा।सर्वप्रथम कार्यक्रम का संचालन जायसवाल समाज के महामंत्री सुरेंद्र जायसवाल जी ने किया। भण्डारे का कुशल संचालन संदीप जायसवाल, सुशील जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, राजीव जायसवाल, रोहित जायसवाल किया। विशाल भंडारा में भक्तों ने देर रात तक प्रसाद ग्रहण किया। 

महोत्सव में आये अतिथियों का स्वागत एवं सभी कलाकरों को सम्मानित किया। वरिष्ठ ट्रष्ट सदस्य सत्य प्रकाश एडवोकेट मुंबई हाईकोर्ट, ने महोत्सव में आये अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर कार्यक्रममें मुख्य रूप से अजय तिवारी (प्रोफेसर टीडी कालेज), श्रवण जायसवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, विमल सेठ, ओमप्रकाश सिंह, शशांकसिंह रानू, उर्वशी सिंह, अंजना सिंह, रमेश सिंह, मनमोहन सिंह, अरविंद उपाध्याय, संतोषत्रिपाठी, निखलेश सिंह, मनोज तिवारी, ब्रम्हेश शुक्ला, दिपक पाठाक, मयांक, सुजीत श्रीवास्तव, ज्योति सिन्हा, ओमप्रकाश गुप्ता, कंुवार शेखर गुप्ता व समाज सेवी सूरतसोनी उपस्थिति रहे। आए हुए सभी लोगों का स्वागत कवि जायसवाल व नितिन जायसवाल ने किया। आभार रविकांत जायसवाल ने व्यक्त किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad