जेसीआई जौनपुर ने बदलापुर पड़ाव स्थित एक होटल में होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया। जिसमें नगर के प्रतिष्ठित लोगों व जेसीआई जौनपुर के सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष दिलीप सिंह व श्रीमती अर्चना सिंह ने आए हुए सभी लोगों को होली की बधाइयां दी और अबीर गुलाल व फूलों के साथ रंगारंग होली खेली।
कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष राधे रमण जायसवाल ने एक होली गीत गाकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी। पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ ने बताया की होली आपसी स्नेह और भाईचारे का त्यौहार है तो आपस में आप लोग प्यार व भाईचारा रखें।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू व यवनिका सिंह, संजय सुधा बैंकर, रत्नेश नीतू गुप्ता, विवेक रत्ना सेठी, राकेश मंजू जयसवाल, गौरव जूही सेठ आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक मनीष मौर्य व वंशिका मौर्या, शिखर महेश्वरी और अंजनी प्रजापति व सीमा जी ने अपनी मधुर आवाज से गीत व गजल गाकर सभी का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण संग फूलों की होली रही। इस कार्यक्रम को नितिन डांस ग्रुप में आयोजित किया। जैसे ही राधा और कृष्ण की फूलों की होली शुरू हुई सभी लोग झूमने लगे तथा वृंदावन की फूलों की होली का आनंद लिया। आए हुए सभी अतिथियों पर गुलाब की पंखुड़ियां व पुष्प वर्षा कर होली का रंगारंग त्यौहार धूमधाम से मनाया गया और समाज में आपसी भाईचारे की एक मिसाल प्रस्तुत की गई।
संस्था के कोषाध्यक्ष विशाल तिवारी जी द्वारा जेसीआई में काबा की एक बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। जिसके माध्यम से जेसीआई की उपलब्धियों को बताया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह व सचिव आकाश केसरवानी ने सफलतापूर्वक किया और सभी को अपनी ग़ज़ल, रचनाओं व हास्य व्यंगों से एक सूत्र में बांधे रखा। कार्यक्रम में अनिता सेठ व गायत्री जायसवाल और रामकृपाल जायसवाल के बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर सोनी जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, आनंद प्रकाश शिल्पी सिंह, संतोष सीमा आग्रहरी, सर्वेश नीलम गुप्ता, मनीष शिवानी चौरसिया, कृष्ण गोपाल नीलम जायसवाल, गौरव जूही सेठ, दिलीप बबीता जायसवाल, आकाश सौम्या केसरवानी, मनीष सिमरन तिवारी, संतोष सीमा अग्रहरी, रमेश पूनम श्रीवास्तव, अजय नाथ श्रद्धा जायसवाल, रामकृपाल गायत्री जायसवाल, विशाल वर्मा, अभिषेक अग्रहरी, ऋतुल पाठक व कार्यक्रम संयोजक शेखर महेश्वरी, मनीष वंशिका मौर्य, अंजनी सीमा प्रजापति आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें