जौनपुर। फ्रेंड फॉरएवर द्वारा एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन नगर के एक लान में शनिवार देर शाम आयोजित हुआ जिसमें शामिल महिलाओं पुरुषों और बच्चों ने पूरी तरह से होली की मस्ती में एक दूसरे को अबीर गुलाल व फूलों से सराबोर कर दिया !इस अवसर पर बोलते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि होली का पर्व ही आपसी भाईचारे को बढ़ाने व दृवेश भावना को मिटाने का संदेश देता है जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री मधुसूदन बैंकर ने होली मिलन के इस अवसर पर कहां प्रेम और सौहार्द्र का ऐसा त्यौहार और कहां यह त्यौहार सकारात्मक सोच पैदा करने का मौका देता है इसे रंगों से ना जोड़कर इसके पीछे छिपे उद्देश्यों को देखना चाहिए! कार्यक्रम का शानदार संचालन कर रहे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिला महामंत्री अभिताष गुप्ता ने कहा सभी मित्रों की टाइटल पढ़कर वाहवाही लूटा ! भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री आशीष चौरसिया ने कहा यह पर्व भेदभाव भूलकर गले लगाने का पर्व है लायंस क्लब क्षितिज के अध्यक्ष विष्णु सहाय ने सभी को होली की बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं सभी मित्रों को दी जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजीव साहू ने व राजा सुचंद ने भी सभी मित्रों को अपनी शुभकामनाएं दी !कार्यक्रम में मनोज सोनी कोमल ने अपने साथी कलाकारों के साथ जोगीरा व फागुनी गीत गाकर माहौल को हर्षोल्लास से भर दिया इसके पश्चात महिला कलाकार द्वारा राधा रानी के रूप में फूलों की होली खेलकर सभी महिलाओं पुरुषों को वृंदावन की होली का एहसास करा कर नाचने झूमने पर मजबूर कर दिया नव युगल दंपत्ति शुभम मान्या साहू व आशीष गुप्ता की प्रस्तुति ने काफी तालियां बटोरी इस अवसर पर विशाल निहारिका बरनवाल ,राजेश किशोर श्रीवास्तव ,राजेश रीना अग्रहरी, अभिषेक अमिता बैंकर, आशीष प्रियंका गुप्ता, सीमा सहाय, रेनू बैंकर, प्रीति गुप्ता, मधुरानी गुप्ता,अभिषेक जायसवाल, ज्ञानेंद्र साहू, संतोष अग्रहरी, राधेश्याम जाय, अभिषेक साहू, विक्रम बबली चौरसिया, मनोज साहू, अरुण माही केसरी, बालकृष्ण साहू राजकुमार रीता कश्यप राकेश सुनीता साहू शिरीष ममता गुप्ता दीपशिखा चौरसिया विभा गुप्ता रवि शर्मा राजेंद्र रितु स्वर्णकार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सभी के प्रति आभार अजय गुप्ता व अभिताष गुप्ता ने व्यक्त किया!
Post Top Ad
रविवार, 19 मार्च 2023
Home
Unlabelled
आपसी भाईचारे का संदेश देती है होली: फ्रेंड फॉरएवर
आपसी भाईचारे का संदेश देती है होली: फ्रेंड फॉरएवर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें