13 अप्रैल से नए पुल (शास्त्री पुल) को बंद कर दिया जाएगा। - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

13 अप्रैल से नए पुल (शास्त्री पुल) को बंद कर दिया जाएगा।

जौनपुर। गोमती नदी पर बना जनपद जौनपुर और आजमगढ़ राजमार्ग को जोड़ने वाली शास्त्री पुल क्षतिग्रस्त होने से 13 अप्रैल से एक माह तक भारी वाहनों के साथ ही चार चक्का वाहन का संचालन पूरी तरह से प्रबंधित हो जाएगा। खतरे को देखते हुए पुल की मरम्मत ₹64 लाख से कराई जाएगी। जिसमें पहले किस 32 लाख रुपए जारी की जाएगी। सुरक्षा सुरक्षा के लिहाज से वाहनों को डायवर्ट किया जाएग। फुल को दुरुस्त कराने के बाद वाहनों का संचालन कराया जाएगा। 

शास्त्री पुल का निर्माण 45 वर्ष पहले हुआ था। 1997 बनकर तैयार हुआ था। वाहनों के लिए बदला जाएगा रूट प्रयागराज की ओर शाहगंज से आजमगढ़ जाने वाली भारी वाहन मुंगरा बादशाहपुर से सुजानगंज होते हुए शाहगंज के लिए जाएगी। मिर्जापुर की ओर से आजमगढ़ जाने वाली भारी वाहन मड़ियाहूं से जलालपुर थाना गद्दी से केराकत उदी मोड़ होते हुए आजमगढ़ के लिए जाएगी । वाराणसी से आजमगढ़ जाने वाली वाहन जलालपुर से थाना गद्दी केराकत से खोज मोड़ होते हुए आजमगढ़ जाएगी। आजमगढ़ से आने वाली भारी वाहन प्रसाद की राय से कराकर से थाना गद्दी होते हुए जलालपुर वाराणसी मिर्जापुर प्रयागराज सुल्तानपुर लखनऊ आदि स्थानों पर जा सकेगी। शाहगंज से की ओर से जाने वाली भारी वाहन व ओवरलोडेड वाहनों के लिए पचोटिया से प्रसाद के रहे होते हुए केराकत थानागद्दी से जलालपुर होते हुए वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज व सुल्तानपुर जा सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad