मुंगराबादशाहपुर सहीत जौनपुर नगर पालिका और कचगांव नगर पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

मुंगराबादशाहपुर सहीत जौनपुर नगर पालिका और कचगांव नगर पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर । नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के  भाजपा प्रत्याशी कपिल गुप्ता के चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में सृष्टि पैलेस में कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे। सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा ने आपके नगरपालिका के अध्यक्ष के लिये एक ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जिन्होंने एक लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में काम किया है। यदि आप लोगों का स्नेह और आशीर्वाद इन्हें प्राप्त हुआ तो यह एक सच्चे समाज सेवक के नाते आप लोगों की सेवा करेगे। निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि यूपी निकाय चुनाव में भाजपा बाजी मारेगी। भाजपा की योगी सरकार ने यूपी में बहुत विकास कार्य कराया है, इसलिए आम जनता का भाजपा को पूरा समर्थन मिलेगा।

इसी प्रकार कचगांव में चुनाव संचालन समिति की बैठक जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे निकाय चुनाव को लेकर संचालन समिति में व्यापक रूप से चर्चा हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि अभी तक सभी वर्गों का साथ भाजपा को मिला हुआ है और इस कचगांव निकाय चुनाव में भी प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा। हमारी सरकार ने आमजन के हित में कार्य किए हैं भाजपा ने अन्य सरकारों के मुकाबले सबसे अधिक विकास कार्य कराए हैं। ऐसे में पूरी जनता का उन्हें साथ मिलेगा उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनाव में कचगांव नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह का जीत का परचम लहराएगी। यहां पर पहली बार नगर पंचायत का चुनाव हो रहा है इसलिये अगर भाजपा का प्रत्याशी जीतता है तो जीतने के बाद नगर पंचायत कचगांव की जितनी भी समस्याएं हैं उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

इसके उपरांत नगरपालिका जौनपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उसके उपरान्त नगरपालिका प्रत्याशी मनोरमा मौर्या के कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओ और वार्डवासियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि शहर को व्यवस्थित व विकसित बनाने के लिए अभी भी बहुत काम करने की आवश्यकता है अभी तक जो 20 साल से नगरपालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठी है उन्होंने जिस प्रकार से विकास करना चाहिये था उस तरह का विकास नही हुआ है। नगरपालिका जौनपुर भष्ट्राचार की भेंट चढ़ी है इसलिए आप लोगों को चाहिए कि आप अपना निर्णय सोच समझ कर लेते हुए नगरपालिका जौनपुर के प्रत्याशी मनोरमा मौर्या को मौका दें। ताकि ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य हो देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार जिस तरह से विकास का कार्य कर रही है अगर आप लोग भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने का कार्य किया तो शहर जौनपुर में ट्रिपल इंजन की सरकार कार्य करेगी तो मेरा वादा है कि शहर का ज्यादा से ज्यादा विकास का कार्य होगा।


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मनोरमा मौर्य और इनके पति रामसूरत मौर्य भाजपा की समर्पित कार्यकर्ता हैं और इनका भाजपा के प्रति समर्पण अत्यंत ही सराहनीय व प्रशंसनीय है। रामसूरत मौर्य जिस तरह सभासद रहते हुये अपने वार्ड का विकास किये है, अगर इनकी पत्नी मनोरमा मौर्य जीत गई तो उसी तर्ज पर विकास कि गंगा बहा देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad