रोट्रैक्ट क्लब ने बाल प्रतिभाओं को किया सम्मानित - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

रोट्रैक्ट क्लब ने बाल प्रतिभाओं को किया सम्मानित


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर । रोट्रैक्ट क्लब द्वारा बालदिवस के अवसर पर प्रोजेक्ट बचपन के तहत आयोजित वृहद बालमेला कार्यक्रम को रोट्रैक्ट डिस्ट्रिक्ट 3120 के 65 क्लबों द्वारा आयोजित बालमेला में रोट्रैक्ट बाल मेला जौनपुर को सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम के खिताब से नवाजा गया एवं डिस्ट्रिक्ट टीम द्वारा रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर के अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता समेत सभी सदस्यो के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। 
बहुत ही कम समय में ऐसी उपलब्धि प्राप्त करने वाले क्लब के सभी सदस्यों ने खुशी के इस अवसर पर फेलोशिप मीटिंग का आयोजन किया जिनमे वर्तमान सफलता व आगामी योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गयी, तत्पश्चात बालमेला कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले सभी मेधावी छात्रों को लोहिया पर्यावरणीय पार्क में प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया, प्रमाणपत्र पाकर नौनिहाल खुशी से झूमते नजर आएं। रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता ने बताया की रोट्रैक्ट क्लब का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को शिक्षा,स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा व रोजगार से जोड़ना है जिसके लिए क्लब द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार के आयोजन कराये जाते रहते हैं। 
क्लब सचिव कुलदीप योगी ने सभी रोट्रैक्टर्स एवं आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए क्लब द्वारा निरंतर किए जा रहे लोकोपयोगी कार्यो के बारे में बताया और रोट्रैक्ट द्वारा आयोजित होने वाले अगले प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टियों में नि:शुल्क इंग्लिश लैंग्वेज की ट्रेनिंग क्लास शुरू की जा रही है जिससे आम जनमानस जुड़ सकता है तथा अपनी सबसे बड़ी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है।इस अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर की कोषाध्यक्ष अनन्या गुप्ता, कोर सदस्य पवन कुमार प्रजापति, रत्नेश शर्मा एवं क्लब डायरेक्टर राज सैनी, प्रमोद गुप्ता, नवीन शेखर, अरशद खान क्लब सदस्य प्रतीक यादव, स्वाती राज, स्वेच्छा रानी, प्रियांजलि पाण्डेय, वैष्णवी, पलक सिंह, वैष्णवी गुप्ता तथा शहर के उभरते सितारे डायरेक्शन के क्षेत्र में कार्यरत अवनींद्र सिंह "अभी", म्यूजिशियन निखिल सिंह, मोहित अग्रहरी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad