शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.
जौनपुर। जेसीआई चेतना जनपद की महिलाओं की अग्रणी संस्था ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण को सुरक्षित रखने और ग्लोबल वार्मिंग को रोकने प्रदूषण की मात्रा को कम करने के उद्देश्य से विश्व के लगभग 192 देशों के साथ आज जौनपुर में भी पृथ्वी दिवस मनाया, संस्था अध्यक्ष सोनी जायसवाल ने शहर के मध्य स्थित वृंदावन गार्डन उर्दू बाजार में संस्था के पदाधिकारियों के साथ कुल 11 छायादार और फलदार वृक्ष लगाते हुए कहा कि पृथ्वी को हम मां का दर्जा देते हैं परंतु इनकी आवश्यकता क्या है उस पर हम लोगों को सोचना होगा पृथ्वी पर निवास करने वाले प्रत्येक जीव-जंतु एवं मनुष्य को उनका भोजन देने वाली पृथ्वी को पर्यावरण संरक्षण की सबसे ज्यादा आवश्यकता है हम सभी को प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए और समाज में लोगों को पृथ्वी पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक होना चाहिए वृक्षारोपण करते हुए संस्था के उपस्थित सदस्यों ने वर्ष में दो बार वृक्ष लगाने के साथ पर्यावरण को बेहतर बनाने का संकल्प लिया वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था की कोषाध्यक्ष सरला माहेश्वरी कार्यक्रम संयोजक सुधा बैंकर, संचिता बैंकर, मीनू बरनवाल और अनीता गुप्ता उपस्थित रही, संयोजक सुधा बैंकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें