जेसीआई चेतना ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कैंप लगाकर निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप कराया - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

जेसीआई चेतना ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कैंप लगाकर निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप कराया

Jaunpur l जेसीआई जौनपुर चेतना ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कैंप लगाकर निशुल्क डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और दांत का चेकअप मानिक चौक स्थिति डॉ प्रशांत द्विवेदी के नर्सिंग होम प्रकाश डेंटल हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर पर आयोजित किया, संस्था अध्यक्ष सोनी जायसवाल ने कहा कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है समय-समय पर अपने स्वास्थ्य का चेकअप अवश्य कराना चाहिए डॉ प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि प्रत्येक नागरिकों को वर्ष में एक बार अपने शरीर की जांच अवश्य कराना चाहिए जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर यह दोनों बहुत महत्वपूर्ण होते हैं विशेषकर 35 वर्ष की उम्र के बाद स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए कैंप में संस्था सदस्यों के साथ कुल लगभग 70 लोगों का निशुल्क जांच किया गया कैंट में संस्था की सचिव मीरा अग्रहरि,मंजू जायसवाल,शारदा गुप्ता, मीनू बरनवाल,आकांक्षा द्विवेदी,ममता केसरवानी,किरण जायसवाल उपस्थित रही,सभी का आभार डॉ आकांक्षा द्विवेदी ने व्यक्त किया!

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad