टी.डी.पी.जी. कालेज में मेंटरिंग एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रकोष्ठ की एक बैठक सम्पन्न - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

टी.डी.पी.जी. कालेज में मेंटरिंग एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रकोष्ठ की एक बैठक सम्पन्न


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर । राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु तिलकधारी महाविद्यालय में गठित विभिन्न समितियों में महत्वपूर्ण समिति "मेंटरिंग एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रकोष्ठ" की एक बैठक अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. वन्दना दूबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई और अगले क्रम में अध्यक्ष महोदया के साथ ही सभी सदस्यों ने कला संकाय के छात्र व छात्राओं को संबोधित किया। प्रो. वन्दना दूबे ने समिति के उद्देश्यों को बताते हुए 'मेंटरिंग', 'काउंसलिंग', 'कोचिंग', 'टीचिंग', 'मैनेजमेंट' व 'फैसिलिटेटर' जैसे शब्दों की विभिन्नता को स्पष्ट किया और बताया कि किस प्रकार एक अध्यापक अलग-अलग समय में ये सभी भूमिका निभाता है। डॉ सुनील कुमार ने मेंटर-मेंटी संबंधों पर प्रकाश डाला। डॉ सुशील कुमार ने वास्तविक उदाहरण देकर एक मेंटर की वजह से छात्र के जीवन में आने वाले परिवर्तनों को बताया तथा डॉ आशुतोष ने जीवन में तर्कशक्ति की महत्ता को बताया। इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार, डॉक्टर छाया सिंह तथा कुंवर शेखर गुप्ता उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभ्रा सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ बृजेन्द्र सिंह ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad