स्कूल चलो अभियान के तहत निकली रैली किया जागरूक  - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

स्कूल चलो अभियान के तहत निकली रैली किया जागरूक 


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर ।  स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग नियंत्रण अभियान, एवं निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम नगर पालिका परिषद के मैदान से आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार श्री गिरीश चन्द्र यादव, विशिष्ठ अतिथि सदस्य विधान परिषद उ.प्र. श्री बृजेश कुमार सिंह (प्रिंसू), मडियाहूं विधायक के प्रतिनिधि व डायट प्राचार्य डा0 राकेश सिंह ने सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों में नामांकन हेतु जागरुकता रैली व घर-घर सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है और अभिभावकों व बच्चों को जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिथियों के हाथो बच्चों को पुस्तक प्रदान किया गया। पुस्तक पाकर बच्चों के चेहरे खुशियों से खिल उठे। इस अवसर पर माननीय राज्यमंत्री श्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना है कि हर बच्चे को स्कूल/शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाय, इसके लिए आवश्यक है कि हर बच्चे का नामांकन स्कूल में हो, शिक्षक के साथ ही अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वो बच्चों का नामांकन स्कूल में कराये और बच्चों को निरन्तर स्कूल भेजें। उन्होंने कहा कि अब लोगों में विश्वास जागा है कि परिषदीय विद्यालयों मे हमारा बच्चा अब बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहा है। विशिष्ठ अतिथि श्री बृजेश सिंह (प्रिन्सू) ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों मे कायाकल्प से भौतिक वातावरण बहुत अच्छा हुआ है तथा प्रशिक्षित शिक्षक कड़ी मेहनत रुचि व लगन से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं शैक्षणिक गुणवत्ता बहुत बेहतर होती जा रही है, इसलिए अभिभावक अपने बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन स्कूल में कराये। मडियाहूं विधायक जी के प्रतिनिधि महोदय ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों मे पिछले साल बहुत अच्छा कार्य हुआ, अब इस वर्ष और बेहतर करना है, विशेष रूप से जनप्रतिनिधि, प्रधान से मिलकर नामांकन के साथ साथ बच्चों की उपस्थिति पर बल दे। डायट प्राचार्य डा0 राकेश सिंह ने कहा कि पिछले सत्र मे नामांकन में जनपद जौनपुर पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर था इस बार सभी की जिम्मेदारी बढ़ गई है कि और बेहतर करते हुए जनपद को प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास करें। अन्त में सभी का आभार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा किया गया। 

संचालन अजय मौर्य एस.आर.जी. द्वारा किया गया। तत्पश्चात माननीय मंत्री जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली में शिक्षक, शिक्षिका, बच्चों ने विभिन्न नारे लगाते हुए चल रहें थे, रैली नगर पालिका मैदान से, अलफ्स्टीनगंज, अटाला मस्जिद, शाही किला, चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा होते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक गई। रैली में आगे-आगे घोड़े चल रहे थे इसके पीछे रथ तथा डी.जे. पर स्कूल चलो अभियान का गीत बज रहा था, एवं पीछे-पीछे कतार बद्ध बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की टोली गगनभेदी नारों के साथ चल रही थीं। पुलिस प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियंत्रण एवं पब्लिक का सहयोग रहा। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता मनीष कुमार सिंह, डा. आर एन यादव, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला समन्वयक मोहम्मद रजा, अरुण मौर्य, सतेन्द्र गुप्ता, शशिधर उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित सिंह, यूटा अध्यक्ष संजय सिंह, पू. मा. शिक्षक संघ अध्यक्ष अतुल यादव, एस.आर.जी. डा. अखिलेश सिंह, डा. कमलेश यादव, राजू सिंह, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, प्रीति श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, व्यायाम शिक्षक रविचंद यादव, राकेश यादव, डा. संतोष तिवारी, समस्त ए.आर.पी., समस्त व्यायाम शिक्षक, विशेष शिक्षक आदि सहित प्रत्येक ब्लॉक से भारी संख्या में आए शिक्षक तथा शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राएं समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संगठन के जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad