उर्वशी सिँह को दिल्ली में इंडियन अचीवर अवार्ड 2023 से सम्मानित, समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 15 मई 2023

उर्वशी सिँह को दिल्ली में इंडियन अचीवर अवार्ड 2023 से सम्मानित, समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर । दिल्ली में लाजपत भवन आडिटोरियम मे मातृत्व दिवस के अवसर पर इंडियन अचीवर अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें  जौनपुर से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट अध्यक्ष उर्वशी सिँह को सम्मानित किया, उर्वशी सिंह ने कहा कि इस सम्मान के पात्र  हम अकेले नहीं है हमारे अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के सभी सदस्य है जो समय समय पर साथ कार्य करने मे हौसला बढ़ाते रहते हैं और पूरे दिल से साथ मे खड़े रहते हैं। आज ये सम्मान  पाकर बहुत गौरवांवित महसूस कर रही हू, उर्वशी सिँह ने पूरे कोरोना के महामारी मे लोगों की मदद करती रही, किसी को खून की जरूरत पड़ती हो या कोई मेडिकल समस्या हो या महिलाओं को कोई जरूरत हो  तो बिना समय देखे अपने स्तर तक कार्य करके लोगों की मदद करती रहती है, उर्वशी सिँह समय समय पर जागरूकता संदेश और महिलाओ और बच्चियों को आत्म निर्भर बनाने और जागरूक करने के लिए बहुत सारे कार्यक्रम करती रहती है, उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है जिसके लिए  विगत कई वर्षों से महिलाओं और बच्चियों के लिए कार्य कर रही हैं। पिछले दिसंबर मे इनके अच्छे और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिल्ली मे भी इनको अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान से भी सम्मानित किया गया,  इसके पहले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लखनऊ में एक समारोह में भी उनको सम्मानित किया गया। जब कि स्वयं शारीरिक रूप से हाई ब्लड प्रेशर और शुगर कि मरीज़ है । उर्वशी सिंह ने नीलिमा ठाकुर जी को इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आज महिलाएं अगर एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर चले तो इस समाज की एक अलग तस्वीर ही दिखेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad