नगर पालिका जौनपुर की बेहतरी के उद्देश्य से मुझे वोट करके भाजपा कि ट्रिपल इंजन कि सरकार बनाये : मनोरमा मौर्या - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 3 मई 2023

नगर पालिका जौनपुर की बेहतरी के उद्देश्य से मुझे वोट करके भाजपा कि ट्रिपल इंजन कि सरकार बनाये : मनोरमा मौर्या


शारदा प्रवाह, जौनपुर ।  प्रिय मतदाता भाइयों एवं बहनों नगर पालिका जौनपुर का चुनाव अब कुछ ही क्षण शेष रह गए हैं और एक अच्छी चेयरमैन चुनने के लिए आपको एक बार फिर से पाच साल बाद मौका मिल रहा है। इसलिए इस मौका का फायदा सभी मतदाताओं को उठाना चाहिए। मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है, हमें मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। सभी मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कल यानि 4 मई को बिना किसी डर के मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान करें और मतदान अपने निजी हितों को ना देखते हुए एक अच्छे ईमानदार और अपने क्षेत्र के विकास करने वाले उम्मीदवार को ही करें। युवा पीढ़ी को खासकर आगे आकर अपने अच्छे भविष्य के लिए भाजपा को विकास के मुद्दे पर वोट जरूर करना चाहिए।

लोकतंत्र की खूबसूरती मतदान ही है। इससे सशक्त और मनचाही सरकार बनती है। ऐसे में मतदान करना बहुत जरूरी है और वहीं कई लोग यह सोचकर वोट डालने से गुरेज कर जाते हैं कि हमें चुनाव से क्या लेना देना है। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। मतदान में हमें चुनाव में पूरी दिलचस्पी दिखानी चाहिए। सौ प्रतिशत मतदान होना चाहिए। हर वोटर का एक-एक वोट काफी अहमियत रखता है। इसलिए भूलना नहीं है और पूरे दिन में कभी भी समय निकालकर मतदान करने के लिए जरूर जाएं। मतदान होने के चलते यह ना समझें की यह केवल छूट्टी का दिन ही है। बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की मजबूती की नींव है। इसलिए लोगों को मतदान कर सही उम्मीदवारों का चुनाव करना होगा। अगर हम अपने मत का प्रयोग ईमानदारी और निडरता के साथ करेंगे, तो ही लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रख सकते हैं।

नगरपालिका जौनपुर की बेहतरी के उद्देश्य से बनाई गई योजनाओं का लाभ तभी शहर वासियों को मिल सकता है, यदि हमारा प्रतिनिधि इमानदार व जनता के दुख दर्द को अपना समझने वाला संवेदनशील हो। इसलिये हाथ जोड़कर विन्रम निवेदन है कि मुझे वोट करके भाजपा कि ट्रिपल इंजन कि सरकार बनाये और विकास का पहिया आगे बढ़ाये। अगर आप नगरपालिका जौनपुर क्षेत्र का विकास, नाली कि साफ-सफाई, गली-गली में सड़क का जाल बिछाना चाहते है और सड़क और गली में लाइट कि व्यवस्था चाहते तो मुझे वोट देकर जिताएं और मैं वादा करती हूँ कि आपके विश्वास पर मैं खरी उतरने का शत-प्रतिशत प्रयास करूंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad