डा संदीप मौर्य बने लायन्स क्लब जौनपुर मेन के अध्यक्ष - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 13 मई 2023

डा संदीप मौर्य बने लायन्स क्लब जौनपुर मेन के अध्यक्ष

Jaunpur। डा संदीप मौर्या लायन्स क्लब जौनपुर मेन के 39 वें अध्यक्ष चुने गये।  लायन्स क्लब जौनपुर मेन की चुनावी मीटिंग संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता की अध्यक्षता में स्थान कुमुद नर्सिंग होम ताड़तला पर आयोजित हुई। जिसमें अगले सत्र 2023-24 के लिए नये पदाधिकारियों का चयन सर्व सहमति से किया गया।
  चुनाव अधिकारी मदन गोपाल गुप्ता ने डा संदीप मौर्य को अध्यक्ष, ज़ीहशम मुफ्ती सचिव व संजीव मौर्य को कोषाध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा किया।  सदस्यों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला से स्वागत किया।
   इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने कहा कि लायन्स क्लब जौनपुर मेन का अध्यक्ष बनना एक गर्व की बात है, इसके लिए उन्होंने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं संस्था के उद्देश्यों पर चलते हुए अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का प्रयास करुगा। विशेषकर कुछ बड़े व स्थाई सेवा परियोजना शुरू करने का प्रयास करुगां जिससे समाज के ग़रीब व बेसहारा लोगों की मदद हो सकें।  
  इस अवसर पर जीएटी एरिया लीडर डा क्षितिज शर्मा, टीबी मुक्त भारत अभियान के मण्डल चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य, सचिव राजीव श्रीवास्तव, गोपीचंद साहू, संजय केडिया, नीरज शाह, अरुण त्रिपाठी, डा अजीत कपूर, डा वी एस उपाध्याय, डा मदन मोहन वर्मा, दिनेश टंडन, मनोज चतुर्वेदी, शकील अहमद, राकेश श्रीवास्तव, सोमेश्वर केसरवानी, राम कुमार साहू, शत्रुघ्न मौर्य, राधेरमण जायसवाल, सुरेश चंद्र गुप्ता, अनिल गुप्ता, शिवानन्द अग्रहरि, नीलू सेठ, संजय सिंघानिया अश्वनी बैंकर आदि ने नई टीम को बधाई देते हुए प्रशंसा व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad