जेसीआई जौनपुर ने कराई चेयरमैनशिप एंड पार्लियामेंट्री प्रोसीजर की ट्रेनिंग - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 22 मई 2023

जेसीआई जौनपुर ने कराई चेयरमैनशिप एंड पार्लियामेंट्री प्रोसीजर की ट्रेनिंग

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने ट्रेनिंग देकर लोगों को किया जागरूक जनपद जौनपुर की अग्रणी समाजसेवी, प्रेरणादायी संस्था जेसीआई जौनपुर ने एक होटल में ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया। जिसमें समाज में पार्लियामेंट्री प्रोसीजर और चेयरमैनशिप कैसे की जाए इसकी विस्तृत जानकारी जोन ट्रेनर, पूर्व मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ द्वारा बहुत ही व्यवहारिक भाषा में दी गई।
 उक्त कार्यक्रम जेसीआई के अध्यक्ष एचजीएफ दिलीप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ट्रेनिंग जेसी प्रदीप सिंह उपस्थित रहे। संस्थाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से हमारे संविधान में पार्लियामेंट्री तौर तरीकों के बारे में अच्छी जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाई जाती है।
  कार्यक्रम में एक घंटे का प्रेसिडेंट अभिषेक अग्रहरी व जेसी हाफिज शाह को बनाकर प्रेसिडेंट बनने के बाद क्या-क्या जिम्मेदारियां होती हैं बतौर प्रायोगिक रूप से समझाया गया। 
 पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जेसीआई संस्था पिछले 69 वर्षों से कार्यरत जनपद की सबसे पुरानी संस्था है जो इस प्रकार के आयोजन कर समाज को जागरूक करती रहती है।
  पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने अपने अनुभवों को साझा किया और कहा कि यदि इस प्रकार की ट्रेनिंग आयोजित हो तो आप अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ उठाएं।
 जोन अधिकारी गौरव सेठ ने पार्लियामेंट्री प्रोसीजर की बारीकियों के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारियां दी।
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक अग्रहरी व हाफिज शाह ने शानदार ढंग से किया। कार्यक्रम का ताना-बाना बुनने वाले कार्यक्रम संयोजक  श्री प्रशांत सिंह लकी ने आए हुए सभी अतिथियों व वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रतन सीकरी, अजय नाथ जयसवाल, दिलीप जयसवाल, रमेश श्रीवास्तव, शिखर महेश्वरी आदि लोग मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad