अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 22 मई 2023

अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

जौनपुर - अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन अल्फावेटज प्री स्कूल मे सभी मुख्य कार्यकारिणी के अध्यक्षों और सदस्यों के साथ संपन्न हुआ! बैठक मे  तीनों समिति (स्वास्थ्य, शिक्षा, समाजसेवा) के सदस्य उपस्थित रहे, इसके अंतर्गत त्रैमासिक कार्यक्रम की रूप रेखा बनाकर कार्यो को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए सभी सदस्यों ने एक कमेटी का गठन किया! कार्यक्रम में ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिँह को समाजसेवा मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिल्ली में सम्मानित होने पर बुके देकर और माला पहनाकर बधाई दिया! बैठक की अध्यक्षता शिक्षा समिति के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ज्योति श्रीवास्तव और मयंक श्रीवास्तव के नेतृत्व मे किया गया! बैठक में, ममता गुप्ता  अनु स्मृति श्रीवास्तव खुशबु सिंह और कनक सिंह ने पूरे तीन महीने के किये जाने वाले कार्यो की रुपरेखा के बारे में जानकारी देकर सुचारू रूप से आयोजित करने की योजना का गठन किया! ,बैठक मे सचिव मीरा अग्रहरी ने आए हुए सभी  सदस्यों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया! बैठक में मुख्य रूप से तीनों समिति के मीडिया प्रभारी ज्ञान चन्द गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, और विद्याधर राय विद्यार्थी जी उपस्थित रहे!

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad