भाजपा की सोशल मीडिया वैरियेण्ट की बैठक सम्पन्न हुई - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 1 जून 2023

भाजपा की सोशल मीडिया वैरियेण्ट की बैठक सम्पन्न हुई

जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया संवाद कि बैठक जिलाध्यक्ष के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा प्रभारी बृजेन्द्र राय उपास्थित रहे। सर्वप्रथम डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पण्डित दीन दयाल उपाध्याय  के चित्र पर पुष्प अर्चन एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

मुख्य अतिथि ने आये हुये सोशल मीडिया के धुरंधरों को संबोधित करते हुये कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा मीडिया है, जो बाकी सारे मीडिया प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और समानांतर पोर्टल मीडिया से अलग है। सोशल मीडिया इंटरनेट के माध्यम से एक वर्चुअल वर्ल्ड बनाता है जिसे उपयोग करने वाला व्यक्ति सोशल मीडिया के किसी प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि का उपयोग कर पहुंच बना सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया एक अपरंपरागत मीडिया है। यह एक वर्चुअल वर्ल्ड बनाता है जिसे इंटरनेट के माध्यम से पहुंच बना सकते हैं। सोशल मीडिया एक विशाल नेटवर्क है, जो कि सारे संसार को जोड़े रखता है। यह संचार का एक बहुत अच्छा माध्यम है। यह द्रुत गति से सूचनाओं के आदान-प्रदान करते है जिसमें हर क्षेत्र की खबरें होती है, को समाहित किए होता है। उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि आप लोग जानते है निर्भया रेप काण्ड कि घटना हुई थी उसमें उस बेटी के इलाज से लेकर केश कि सुनवाई हो और उस सभी दोषियों को सजा दिलाई गई उसमें जो तेजी आइ वो सोशल मीडिया कि ही देंन थी यह अगर कहे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुये कमलवती सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया सकारात्मक भूमिका अदा करता है जिससे किसी भी व्यक्ति, संस्था समूह और देश आदि को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है। सोशल मीडिया के जरिए ऐसे कई विकासात्मक कार्य हुए हैं जिनसे कि लोकतंत्र को समृद्ध बनाने का काम हुआ है जिससे किसी भी देश की एकता, अखंडता, पंथनिरपेक्षता, समाजवादी गुणों में अभिवृद्धि हुई है।

जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि 2014, 2019 के आम चुनाव व 2017 एवं 2022 के विधानसभा के चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने जमकर सोशल मीडिया का उपयोग कर आमजन को चुनाव के जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इस आम चुनाव में सोशल मीडिया के उपयोग से वोटिंग प्रतिशत बढ़ा, साथ ही साथ युवाओं में चुनाव के प्रति जागरूकता बढ़ी। सोशल मीडिया के माध्यम से ही निर्भया को न्याय दिलाने के लिए विशाल संख्या में युवा सड़कों पर आ गए जिससे सरकार दबाव में आकर एक नया एवं ज्यादा प्रभावशाली कानून बनाने पर मजबूर हो पायी। 

पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने आये हुये सोशल मीडिया वैरियेण्ट को धन्यवाद देते हुये कहा कि अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया वरियर्स को भर्ती करें, इन्फ्लुएंसर्स के साथ बातचीत करें, पीएम मोदी के नेतृत्व के फील-गुड को हर जगह फैलाएं, चुनावी राज्यों में पोलिटिकल करेंट बढ़ाएं और इस्टाग्राम व यूट्यूब रील्स के  जरिये राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बारे में विस्तार से बताए।

इसके पहले सोशल मीडिया के संयोजक सिद्दार्थ राय और आई ती के संयोजक रोहन सिंह एवं अवनीश यादव ने आये हुये अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। भाजपा के पक्ष में लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से पक्ष रखने वाले संतोष सिंह वत्स, संतोष त्रिपाठी, शनि शर्मा, अंजनी मिश्रा, आनंद देव तिवारी को मंच पर बुलाकर स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता ने की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad