Jaunpur। जेसीआई जौनपुर चेतना जनपद की महिलाओं के अग्रणी संस्था को लखीमपुर खीरी में वर्ष के मध्य में आयोजित मिडकॉन कार्यक्रम में कुल 10 अवार्ड प्राप्त हुए अध्यक्ष सोनी जायसवाल ने इस अवार्ड को संस्था के सभी पूर्व अध्यक्ष का मार्गदर्शन और सम्मानित सदस्यों के किए गए कार्यों का प्रतिफल बताया मंडल उपाध्यक्ष विशाल धोना मंडल निदेशक वसुंधरा सिंह एवं गौरव सेठ तथा आतिथ्य कर रहे पूर्व मंडल अध्यक्ष राम मोहन गुप्ता ने अवार्ड देते समय संस्था के अध्यक्ष सोनी जायसवाल सचिव मीरा अग्रहरि को रिजन B का श्रेष्ठ सचिव का अवार्ड दिया जेसीआई चेतना ने फोटो डिस्प्ले कंपटीशन,बैनर कंपटीशन, सेल्फी कंपटीशन, तोल मोल के बोल के साथ अनेकों प्रतियोगिताओं में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए अनेकों अवार्ड जीतकर संस्था का सम्मान बढ़ाया प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मंडल अध्यक्ष अभिनव चौरसिया,रवि प्रकाश गुप्ता, विशाल सेठ,पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल,नितिन कौशिक,अश्विनी कुमार मंडल कोऑर्डिनेटर/निवर्तमान अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव तुषार गर्ग,प्रकाश अग्रवाल संजय रूंथला, रीना अग्रवाल, मीता गर्ग,रिचा गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने अवार्ड जीतने पर अधिवेशन में ही बधाई दिया कार्यक्रम में पूरे मंडल से लगभग 250 सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे,मिले अवार्ड और सम्मान के लिए फाउंडर अध्यक्ष मेघना रस्तोगी,पूर्व अध्यक्ष चारू शर्मा,पूर्व अध्यक्ष रीता कश्यप,अंजू पाठक, मंजू जायसवाल,संचिता बैंकर, अनीता सोनी, मीना गुप्ता, ज्योति श्रीवास्तव,ज्ञानेश्वरी गुप्ता, निशा सिंघानिया, रजनीश कौर, ममता कश्यप, शालिनी सिंह, चारु टंडन,प्रतिमा गुप्ता,रेनू बैंकर, शालिनी सेठ इंदिरा जायसवाल, किरण सेठ के साथ सभी पूर्व अध्यक्ष और सदस्यों ने संस्था के इस उपलब्धि पर अपनी बधाई संदेश दीया !
Post Top Ad
मंगलवार, 13 जून 2023
Home
Unlabelled
मिडकॉन में जेसीआई चेतना अध्यक्ष सोनी जायसवाल को अवार्ड से सम्मानित किया गया
मिडकॉन में जेसीआई चेतना अध्यक्ष सोनी जायसवाल को अवार्ड से सम्मानित किया गया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें